Top ten criminals arrested, caught from Udaipurwati | झुंझुनूं में मारपीट और जानलेवा हमले का…

टॉप टेन अपराधी गिरफ्तार, उदयपुरवाटी से पकड़ा गया
झुंझुनूं पुलिस ने गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र के टॉप टेन अपराधी नागेंद्र सिंह उर्फ नगू को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी धमोरा गांव में हुई एक गंभीर मारपीट और जानलेवा हमले के मामले में की गई है। आरोपी नागेंद्र सिंह नवलगढ़ थाने में भी हत्या के प्रयास
.
टॉप 10 अपराधियों में शामिल
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने नवलगढ़ के DSP राजवीर सिंह के सुपरविजन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी राममनोहर के नेतृत्व में गठित इस टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की।
गहन छानबीन के बाद, टीम ने मुख्य आरोपी नागेंद्र सिंह उर्फ नगू (25) पुत्र भवानी सिंह, निवासी धमोरा, पुलिस थाना गुढ़ागौड़जी को उदयपुरवाटी से पकड़ा। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी नागेंद्र सिंह गुढ़ागौड़जी थाने के टॉप टेन अपराधियों में शामिल है। नवलगढ़ थाने में दर्ज हत्या के प्रयास के एक अन्य मामले में भी वांछित था।
पिकअप से मारी थी टक्कर
यह घटना 25 जुलाई 2025 को शाम करीब 6:30 बजे की है, जब परिवादी चैन सिंह अपने भांजे कर्ण सिंह के साथ मोटरसाइकिल से धमोरा से रघुनाथपुरा जा रहे थे। तभी बिना नंबर प्लेट की पिकअप गाड़ी से नागेंद्र सिंह और उसके तीन अन्य साथियों ने उनका पीछा किया। पिकअप के आगे एक लोहे की गाटर लगी हुई थी। हमलावरों ने जानबूझकर उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मारी, जिससे चैन सिंह और उनका भांजा नीचे गिर गए।
गाड़ी से उतरकर नागेंद्र सिंह और उसके साथियों ने लोहे की रॉड और लाठियों से उन पर हमला कर दिया। उन्होंने जान से मारने की कोशिश की और तो और, भांजे कर्ण सिंह पर पिकअप चढ़ाकर कुचलने का भी प्रयास किया। इस हमले में कर्ण सिंह के सिर में लोहे की रॉड लगने से गंभीर चोट आई और पैर में भी गहरी चोटें आईं। चैन सिंह मौके से भागकर अपनी जान बचा पाए।