भारत की दौलत से जल रहा पाकिस्तान? PAK एक्सपर्ट ने किया खुलासा- इस बार इंडिया की बिलियन डॉलर की…

भारत जिस रफ्तार से विकास कर रहा है, कुछ सालों में वह चीन और अमेरिका के साथ दुनिया की तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की लिस्ट में शामिल हो जाएगा. अंतरराष्ट्रीय मोनेट्री फंड (IMF) और वर्ल्ड बैंक ने भारत की ग्रोथ रेट को लेकर पॉजिटिव रिपोर्ट दी हैं. Goldman Sachs जैसी बड़ी संस्थाओं ने यह भी भविष्यवाणी की है कि 25-30 सालों में भारत अमेरिका को भी पीछ छोड़ देगा. दिन-पर-दिन हो रही भारत की इस तरक्की से पाकिस्तान को जलन हो रही है. पाकिस्तान की पूरी अर्थव्यवस्था डगमगाई हुई है और दुनिया से कर्ज लेकर ही उसका गुजारा चल रहा है. इस बीच एक पाक एक्सपर्ट ने पाकिस्तान के मनसूबों को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
पाक एक्सपर्ट कमर चीमा का कहना है कि अगर भारत के साथ जंग हुई तो पाकिस्तान इस बार भारत की बड़ी इंडस्ट्रीज को निशाना बनाएगा. कमर चीमा अपने वीडियो में बता रहे थे कि भारत ऐसी स्थिति पैदा कर रहा है कि वो पाकिस्तान पर हमला करे और अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान के पास क्या-क्या ऑप्शन हैं.
पाक एक्सपर्ट कमर चीमा ने कहा कि भारत में फिर से बात चल रही है कि पाकिस्तान घुसपैठ करवा रहा है, हालात ठीक नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘फिर से पाकिस्तान पर हमला करने के हालात बन रहे हैं. कहा जा रहा है कि इंडियन आर्मी ने एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया, जिसमें एक जवान शहीद हो गया. मुझे ऐसा लगता है कि हालात बहुत गंभीर हैं और भारत पाकिस्तान पर फिर से हमला कर सकता है, जिसके लिए ऐसे हालात पैदा किए जा रहे हैं.‘
कमर चीमा ने कहा कि भारत के हमले का जवाब देने के लिए पाकिस्तान के पास क्या-क्या ऑप्शन हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास जवाब देने के दो मॉडल हैं और तीसरे के बारे में सोच रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘एक तो ये कि जैसे उरी के समय पर क्या हुआ था कि इंडियन जहाज आए, पाकिस्तान ने शूट किया, एक जहाज गिर गया और पायलट को कैप्चर कर लिया. दूसरा अभी ऑपरेशन सिंदूर के समय पर देखा गया, उसमें पाकिस्तान ने डॉक्ट्रेन बदली कि जहां से अटैक होगा, वहां हमला करेंगे. मुझे ऐसा लगता है कि भारत इस बार हमले में एयरफोर्स का नहीं अपनी कन्वेंश्नल मिलिट्री कैपेबिलिटी का इस्तेमाल करेगा.‘
कमर चीमा ने कहा कि इस बार इंडिया नेवी या इंफेंट्री फोर्स को भेजेगा. उन्होंने बताया कि तीसरा ऑप्शन क्या है. कमरी चीमा ने कहा, ‘पाकिस्तान के पास तीसरा ऑप्शन ये है कि हो सकता है कि वो डिफेंस में पहले ही इंडिया पर स्ट्राइक कर दे ताकि हम इंडिया को रोक सकें. बहुत से लोगों को लगता है कि ये पॉसिबल नहीं है. मेरे पास जो जानकारी है, उसके हिसाब से पाकिस्तान इंडिया के बड़े फाइनेंशियल इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमले कर सकता है. मेरे पास क्लू आया है कि इंडिया की बिलियन डॉलर की इंडस्ट्रीज पर हमले पाकिस्तान कर सकता है.’