A big arrest in the fake degree case of OPJS University | फर्जी डिग्रियां बेचने वाली पूर्व…

राजस्थान एटीएस की टीम ने ओपीजेएस यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री बेचने के मामले में पूर्व महिला रेलवे कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी संगीता कड़वासरा पर एटीएस एसओजी ने 25 हजार रुपए का इनाम रखा हुआ था।
.
एटीएस की टीमें पिछले कई समय से संगीता की तलाश में थी। एक दिन पहले एटीएस को उसके बारे में लीड मिली। इसके बाद टीम ने सोमवार को आरोपी को इलेक्ट्रीशियन बनकर गिरफ्तार किया। आरोपी घर से बाहर ही नहीं निकालती थी।
आईजी एटीएस विकास कुमार ने बताया- आरोपी संगीता कड़वासरा इंटरनेशनल वॉलीबॉल प्लेयर थी, जिसके आधार पर खेल कोटा से रेलवे में जॉब लग गई थी। पति से तलाक के बाद साल 2014 में रेलवे की नौकरी छोड़ दी और अपने पिता के घर दिल्ली में रहने लगी थी।
संगीता ने बेरोजगार होने पर अपनी बहिन सरिता के माध्यम से रोहतक के न्यूज चैनल में भी काम किया। इसके बाद आरोपी ने चूरू के राजगढ़ स्थित OPJS यूनिवर्सिटी में ऑब्जर्वर के रूप में काम किया। इस दौरान मालिक जोगेंद्र सिंह के साथ मिलकर विभिन्न कोर्सेज की हजारों फर्जी डिग्रियां बैक डेट में जारी की थी। इसके लिए दलालों के माध्यम से मोटा पैसा लिया था।
संगीता कड़वासरा ने चूरू के राजगढ़ स्थित OPJS यूनिवर्सिटी में ऑब्जर्वर के रूप में काम किया था।
एटीएस ने कुछ इस प्रकार से बनाई रणनीति आईजी एटीएस विकास कुमार ने बताया- संगीता कड़वासरा उर्फ भूमि पुत्री धर्मवीर सिंह दिल्ली के कंझावला थाना क्षेत्र से पकड़ी गई है। लगभग 7 दिन से एटीएस की टीम संभावित ठिकानों पर सर्च कर रही थी। लेकिन संगीता घर से बाहर ही नहीं निकलती थी।
जानकारों से मिलने भी सुबह घर के पास के शिव मंदिर में जाती थी। मुखबीर की सूचना पर शिव मंदिर का पता चला तो आस-पास की कॉलोनियों में जानकारी जुटाई गई। पता चला कि संगीता बहन के बेटे के किराए के फ्लैट में रहती है।
संगीता कड़वासरा को दिल्ली के कंझावला थाना क्षेत्र स्थित फ्लैट से पकड़ा।
कमरे के बाहर से ताला बंद कर अंदर छिपकर रहती थी संगीता आईजी एटीएस ने बताया- जब संगीता का भांजा बाहर जाता तो वह फ्लैट के ताला लगाकर जाता था। इस पर एटीएस की टीम ने फ्लैट की बिजली काटी। बिजली कटने पर संगीता ने भांजे को फोन कर कहा कि बिजली गई हुई है। इस पर भांजे ने केयर टेकर को बताया कि फ्लैट की बिजली नहीं आ रही।
केयर टेकर और एटीएस की टीम फ्लैट में भांजे के साथ इलेक्ट्रीशियन बनकर गई। यहां पर एटीएस ने सर्च के दौरान संगीता को डिटेन किया। संगीता को टीम मंगलवार को जयपुर लेकर पहुंचेगी, जिसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें…
राजस्थान में तीन यूनिवर्सिटी के पीएचडी कोर्स पर बैन:नियमों की पालना नहीं करने पर पीएचडी डिग्री कोर्स में एडमिशन पर लगाई रोक
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने राजस्थान की 3 यूनिवर्सिटी में पीएचडी के कोर्स पर बैन लगा दिया। इसके साथ ही यूजीसी ने स्टूडेंट्स को पीएचडी कोर्स के लिए इन यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं लेने की अपील की। (पूरी खबर पढ़ें)