Two and half year old murder case solved in Dungarpur | डूंगरपुर में ढाई साल पुराने हत्याकांड…

चितरी थाना पुलिस ने ढाई साल पुराने मर्डर के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
चितरी थाना पुलिस ने झोंसावा गांव में एक सूखे कुएं में युवक का शव मिलने के मामले का खुलासा कर दिया है। ब्लाइंड मर्डर केस में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की वारदात ढाई साल पहले हुई थी।
.
चितरी थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने बताया कि 16 जनवरी 2023 को रामजी पुत्र नानजी खाट निवासी झिंझवा फला भाटोलिया ने मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया कि उसका छोटा भाई देवा पुत्र गांगा खाट मजदूरी का काम करता था। 14 जनवरी 2023 को वह झोंसावा गांव में मजदूरी जाने का कहकर निकला था। देर रात तक वह वापस घर नहीं आया।
दूसरे दिन उसकी तलाश करने तो गांव के सूखे कुएं में पड़ा हुआ मिला। मुंह और सिर पर खून निकले हुए थे और उसकी मौत हो गई थी। मामले में हत्या कर शव कुएं में फेंकने के आरोप लगाए थे। पुलिस ने मामले में कई साक्ष्य जुटाए और किया एंगल से जांच की। पु
लिस को भरत कटारा पर संदेह हुआ। उसके कपड़ों को साक्ष्य के रूप में लेकर जांच की तो खून के धब्बे मिले। पुलिस आरोपी की छानबीन कर रही थी। पुलिस ने आरोपी भरत कटारा (35) पुत्र रूपा कतरा निवासी झोंसावा फला भाटूड़िया को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने मुंह ओर सिर पर पत्थरों से वार कर हत्या करने ओर शव कुएं में फेंकने की वारदात कबूल कर ली। फिलहाल पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है।