‘वो जिंदा हैं पाजी’, ‘हेरा फेरी 3’ डायरेक्टर प्रियदर्शन को मृत समझकर मीका सिंह ने कहा ‘ओम…

सिंगर मीका सिंह से बड़ी गलती हो गई है जिसके बाद अब वो सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. अक्षय कुमार की फिल्म हेरा फेरी 3 के डायरेक्टर प्रियदर्शन के करियर से सन्यास लेने की खबर को मीका सिंह ने गलत समझ लिया है. उन्होंने इसे प्रियदर्शन के निधन की खबर समझकर कमेंट में श्रद्धांजलि दे दी है.
एक न्यूज चैनल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर प्रियदर्शन की एक तस्वीर शेयर की. इसके साथ लिखा था- हेरा फेरी 3 आखिरी फिल्म, बॉलीवुड से रुखसत हो सकते हैं प्रियदर्शन. इसी पोस्ट पर मीका सिंह ने कमेंट किया- ओम शांति. अब मीका का ये कमेंट देखकर नेटिजन्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि सिंगर ने नशे में ये कमेंट कर दिया है.
मीका सिंह के कमेंट पर रिप्लाई करते हुए एक यूजर ने लिखा- वो जिंदा हैं पाजी.