विराट कोहली के एक लाइक से सुपरस्टार बनीं अवनीत कौर का बड़ा बयान, जो कहा जानकर चौंक जाएंगे

Avneet Kaur Reaction On Virat Kohli Post Like: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली देश ही नहीं, बल्कि दुनिया में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं. विराट हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट गलती से लाइक करने की वजह से चर्चा में आ गए थे, जिसके बाद इस खिलाड़ी को एक पोस्ट शेयर करके सफाई देनी पड़ी. दरअसल, विराट कोहली ने गलती से एक्ट्रेस अवनीत कौर की फोटो लाइक कर दी थी. विराट के फोटो लाइक करने का स्क्रीनशॉट तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो गया. अब इस घटना पर अवनीत कौर का रिएक्शन सामने आया है.
विराट कोहली के लाइक से बनीं सुपरस्टार
अवनीत कौर पहले से ही सोशल मीडिया पर एक जाना-पहचाना नाम थीं, लेकिन विराट कोहली के एक लाइक ने उनकी पॉपुलेरिटी को और भी ज्यादा बढ़ा दिया. कोहली के केवल एक लाइक से अवनीत के 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ गए. इतना ही नहीं उन्हें इसके बाद करीब 12 ब्रांड के एंडोर्समेंट भी मिले. विराट के लाइक से अवनीत स्टार से सुपरस्टार बन गईं. अब अवनीत से जब उनकी फिल्म प्रमोशन के दौरान विराट कोहली के उस लाइक को लेकर सवाल किया गया, तब अवनीत ने एक लाइन में अपना जवाब दे दिया.
अवनीत से जब एक मीडिया पर्सन ने पूछा कि आपकी जो इतनी ज्यादा फैन फॉलोइंग है और आपको इतना प्यार मिलता है. कई सेलिब्रिटी आपकी फोटो को लाइक करते हैं, इस पर आप कुछ कहना चाहेंगी. तब अवनीत कौर ने जवाब दिया कि ‘मिलता रहे प्यार बस, अब क्या बोलूं मैं’.
विराट कोहली ने दी थी सफाई
विराट कोहली ने अवनीत कौर की पोस्ट पर हुए लाइक पर इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि ‘मैं एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि अपना फीड क्लीन करते वक्त एल्गोरिदम की वजह से गलती से एक इंटरेक्शन हो गया है. इसके पीछे कोई भी उद्देश्य नहीं था. मैं गुजारिश करता हूं कि कोई भी गलत अनुमान न लगाया जाए. आपके इस बात को समझने के लिए शुक्रिया’.
यह भी पढ़ें