राज्य

Rajasthan kota Kota: 1,583 senior citizens selected for free pilgrimage | कोटा के 1583…

कोटा के 1583 वरिष्ठजनों का निशुल्क तीर्थ यात्रा में चयन।

देवस्थान विभाग द्वारा संचालित वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2025 के तहत जिले की लॉटरी कलेक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में निकाली गई। लॉटरी द्वारा 1,583 वरिष्ठ नागरिकों का चयन किया गया। इनमें से 1,413 वरिष्ठजन रेल यात्रा व 170 वरिष्ठजन हवाई यात्

.

रेल द्वारा यात्राओं में हरिद्वार-ऋषिकेश-अयोध्या-वाराणसी-सारनाथ, मथुरा-वृंदावन-बरसाना-आगरा-अयोध्या, द्वारिकापुरी-नागेश्वर-सोमनाथ, तिरुपति, गंगासागर, जगन्नाथपुरी, रामेश्वरम, वैष्णोदेवी, महाकालेश्वर उज्जैन-औंकारेश्वर सहित अन्य प्रमुख तीर्थ स्थल के दर्शन कर सकेंगे। जबकि हवाई यात्रा के वरिष्ठ नागरिकों को नेपाल स्थित पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे।

ये रहे मौजूद

लॉटरी समिति में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेंद्र नागर, पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक विकास पंड्या, एडिशनल एसपी नीयति शर्मा, एडिशनल एसपी राम कल्याण के अलावा देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त के.के. खंडेलवाल, निरीक्षक बृजेश कुमार और डीओआईटी से एसीपी आरती मौजूद रहे। कलेक्टर ने चयनित वरिष्ठजनों को शुभकामनाएं दी। पीयूष समारिया ने कहा कि इस योजना के माध्यम से वरिष्ठजनों को न केवल धार्मिक स्थलों के दर्शन का अवसर मिलेगा, बल्कि यह यात्रा उन्हें आध्यात्मिक ऊर्जा और मानसिक शांति भी प्रदान करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button