शख्स ने झगड़े के बाद प्रेमिका के मुंह में भरा बारूद, चेहरे के उड़े चीथड़े, कर्नाटक में दिल…

कर्नाटक के मैसूर जिले में एक हैरान करने वाली वीभत्स घटना सामने आई है. यहां हंसुर तालुक के गेरसानहल्ली गांव में एक 20 वर्षीय युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई. युवती की हत्या उसके प्रेमी सिद्धाराजू ने की. घटना के बाद लॉज के कमरे में युवती की लाश बिस्तर पर पड़ी मिली, चेहरे का निचला हिस्सा पूरी तरह उड़ा हुआ था. फर्श पर काफी खून फैला हुआ नजर आया.
अवैध संबंध में थी रक्षिता
पीड़िता की पहचान रक्षिता के तौर पर हुई है, जिसकी शादी केरल के एक दिहाड़ी मजदूर संग हुई थी. उसका अपने ही एक रिश्तेदार सिद्धाराजू के साथ अवैध संबंध था. सिद्धाराजू पर ही उसकी हत्या का आरोप है.
दोनों के बीच हुआ था झगड़ा
पुलिस ने बताया कि लॉज में ठहरने के दौरान दोनों के बीच झगड़ा हुआ और फिर शख्स ने कथित तौर पर उसके मुंह में बारूद डाल दिया और खदानों में जिलेटिन की छड़ें विस्फोट करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ट्रिगर का इस्तेमाल कर उसमें विस्फोट कर दिया.
हत्या के बाद गुमराह करने की कोशिश
घटना के बाद आरोपी ने दूसरों को गुमराह करने की कोशिश की और दावा किया कि महिला की मौत मोबाइल फोन फटने से हुई है. हालांकि, भागने की कोशिश करते समय उसे स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के कुछ देर बाद शव की पहचान हो गई और सालिगराम पुलिस ने सिद्धाराजू को हिरासत में ले लिया. मामले की जांच जारी है.