Two accused of Kartik murder case arrested in Baran | बारां में कार्तिक हत्याकांड के दो आरोपी…

बारां पुलिस ने कार्तिक हत्याकांड में फरार चल रहे दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बारां पुलिस ने कार्तिक हत्याकांड में फरार चल रहे दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
.
नगरपालिका कॉलोनी में 6 जनवरी की रात करीब 9 बजे कार्तिक पर नरोत्तम प्रजापति समेत कई बदमाशों ने घात लगाकर हमला किया था। आरोपियों ने चाकू, सरिया और गंडासे से वार किया। गंभीर रूप से घायल कार्तिक को एमबीएस अस्पताल कोटा में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने पहले ही नरोत्तम प्रजापति, तेज सिंह उर्फ तेजा, रोहित उर्फ बाफला, मनीष उर्फ बिट्टू शर्मा और सुरेंद्र उर्फ सूर्या मेघवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब एएसपी राजेश चौधरी के सुपरविजन और डीएसपी ओमेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में जिला विशेष टीम ने शिवशंकर नागर उर्फ शिवा नागर और दीपक प्रजापति को गिरफ्तार किया है।
एसपी अभिषेक अंदासु के अनुसार दोनों आरोपी जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।