राज्य

Roads submerged in Pali due to 30 mm rain, Jawai dam crossed 49 feet | पाली फिर हुआ पानी-पानी:…

पाली में सोमवार को हुई अच्छी बरसात से आदर्श नगर में बरसाती पानी में डूबी सड़क।

पाली में सोमवार को हुई बरसात से एक बाद फिर शहर के हालात खराब कर दिए। शहर की कई प्रमुख सड़कों से लेकर मोहल्लों की सड़कों पर बरसाती पानी भर गया। ऐसे में लोगों को आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। बरसाती पानी की पुख्ता निकासी नहीं होने पर शहरवासी स्थ

.

पाली में सोमवार को सुबह, दोपहर और फिर शाम को हुई बरसात से शहर के आदर्श नगर की मुख्य सड़क, लोढ़ा स्कूल रोड, नया गांव पठान कॉलोनी, मंडिया रोड की मुख्य सड़क, वीडी नगर, बालिया स्कूल रोड, नहर पुलिया-अम्बेडकर रोड, पांच मौखा पुलिया, जंगीवाड़ा सहित शहर के कई मोहल्लों की सड़कें बरसाती पानी में डूबी नजर आई। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालाकि बरसात थमने के बाद शहर के कई मोहल्लों में सड़कों से परेशानी पानी कम हुआ। तब जाकर क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली।

फोटो में देखे शहर में जल भराव की स्थिति

पाली शहर के सुमेरपुर रोड सिटी होम टाउनशिप में बरसात में मौसम का आनंद लेते हुए डॉ बिनजिनी।

पाली शहर के नया गांव पठान कॉलोनी की स्थिति।

पाली शहर के नया हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र की स्थिति।

पाली में रेलवे पटरी के पास भरा बरसाती पानी।

सुमेरपुर-शिवगंज नदी की रपट पर नदी में गिरी जीप में फंसे पति-पत्नी का रेस्क्यू करते हुए।

पाली शहर के इंद्रा कॉलोनी की मुख्य सड़क।

बरसात के दौरान पाली शहर के सूरजपोल चौराहे की स्थिति।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button