Happy Hartalika Teej 2025 Wishes: हरतालिका तीज के 10 मैसेज, अपनों को भेजकर दें शुभकामनाएं

Happy Hartalika Teej 2025 Wishes: हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज व्रत किया जाता है. ये साल की आखिरी तीज होती है. इस साल 26 अगस्त को हरतालिका तीज है. हरतालिका तीज का त्योहार भगवान शिव और माता पार्वती के बीच मजबूत बंधन को दर्शाता है.
ये व्रत व्रत अखंड सौभाग्य की कामना के साथ रखा जाता है, ताकि पति की लंबी उम्र हो, वह स्वस्थ रहें और वैवाहिक जीवन सुखी हो. इसमें निर्जला व्रत कर, रात्रि जागरण कर महिलाएं विधि वत शंकर-पार्वती की पूजा करती हैं. सुहाग की सलामती के लिए किए जाने वाले हरतालिका तीज पर अपनों को ये शुभकामनाएं भेजकर उन्हें सुहाग पर्व की बधाई दे सकते हैं.
शिव और पार्वती का दिव्य प्रेम आपको प्रेरित करे और
आपके जीवन में शांति और खुशियां लाए
शुभ हरतालिका तीज शिव और पार्वती का दिव्य प्रेम आपको प्रेरित करे और
आपके जीवन में शांति और खुशियां लाए
शुभ हरतालिका तीज
सोलह श्रृंगार कर मां गौरी की तरह रखें उपवास
मन, कर्म, वचन से रखें सच्ची श्रद्धा
ईश्वर की कृपा से मिलेगा शिव जैसा परिवार
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
बिछिया पैरों में हो माथे पर बिंदिया
हर जनम में मिलन हो हमारा साथिया
हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
सौभाग्यवती होने का मिले आशीर्वाद, परिवार हो खुशहाल
हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
आपकी तपस्या रंग लाएं
शिव-पार्वती आप पर आशीर्वाद लुटाएं
घर में ढेरों खुशहाली आए, जन्मों-जन्म
तक आप अपने पिया का साथ पाएं
आया रे आया हरतालिका तीज का त्योहार आया
संग में खुशियां और प्यार है लाया
हरतालिका तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं
मेहंदी से सजे इन हाथों में हरी चूड़ियां खनकती हैं
तीज के पावन मौके पर सुहागिनें रूप रंग से सजती हैं
इस तीज आपको अपना
मनचाहा वर मिल जाए
करो मां पार्वती से प्रार्थना
आपकी हर मनोकामना पूरी हो जाए.
तीज व्रत रखा मैंने, बस एक प्यारी सी
ख्वाहिश के साथ, हो लंबी उम्र पति की
और हर जन्म मिले, एक दूसरे का साथ.
सुहागन की हाथों में मेहंदी रची है,
आज के दिन हर सुहागन सजी है
रखती हैं इस दिन सभी उपवास
पति को मिले दीर्धायु का आशीर्वाद
Shardiya Navratri 2025 Date: शारदीय नवरात्रि कब से शुरू ? डेट, तिथि कैलेंडर, मुहूर्त अभी से जान लें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.