प्रशांत क्षेत्र में चीन को रोकने के लिए भारत की कूटनीति, फिजी के साथ संबंध करेगा मजबूत, पीएम…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी राबुका के साथ बातचीत का जिक्र करते हुए सोमवार (25 अगस्त, 2025) को कहा, ‘दोनों देश के प्रधानमंत्री ने आपसी रक्षा सम्बन्धों को और मजबूत करने का भी फैसला लिया है. जलवायु परिवर्तन फिजी के लिए खतरा है और भारत आपदा प्रतिक्रिया से निपटने में उसकी मदद करेगा. भारत और फिजी भले ही समुंद्र के अलग-अलग किनारों पर हों, लेकिन दोनों की उम्मीदें और लक्ष्य एक जैसे हैं. फिजी स्वतंत्र, समावेशी, खुले, सुरक्षित और समृद्ध भारत-प्रशांत के लिए प्रतिबद्ध हैं.’
भारत और फिजी के बीच सात समझौतों पर हस्ताक्षर
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि दोनों देशों ने रक्षा और सुरक्षा क्षेत्र में आपसी सहयोग को मजबूत करने का फैसला किया है. भारत और फिजी पीएम ने विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए. मीडिया बयान के अनुसार, समुद्री सुरक्षा के क्षेत्र में फिजी भारत के लिए काफी महत्व रखता है. प्रशांत महासागर में चीन के हस्तक्षेप को बढ़ाने के प्रयासों के बीच, भारत फिजी के साथ अपने रक्षा क्षेत्र को मजबूत करने का प्रयास कर रहा है.
पीटीआई रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी ने ऐलान किया है कि भारत, फिजी की समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने के लिए ट्रेनिंग और तकनीकि सहायता प्रदान करेगा. इसके लिए एक कार्य योजना बनाई गई है. दक्षिण में भारत के प्रमुख क्षेत्रों पर बात करते हुए पीएम ने कहा कि भारत इस क्षेत्र की विकास यात्रा में एक भागीदार है. हम एक ऐसी वैश्विक व्यवस्था के निर्माण में भागीदार हैं, जहां की स्वतंत्रता, विचार और पहचान का सम्मान किया जाता है.
फिजी के पीएम राबुका की तीन दिवसीय भारत यात्रा
बता दें कि फिजी के पीएम राबुका 24 अगस्त को तीन दिवसीय यात्रा के लिए दिल्ली पहुंचे, जो दक्षिण प्रशांत क्षेत्र के प्रधानमंत्री के रूप में उनकी पहली भारत यात्रा है. भारत और फिजी के बीच साल 1879 से गहरे सांस्कृतिक और व्यावहारिक संबंध हैं, जब भारतीय भारतीय मजदूरों को ब्रिटिश बंधुआ मजदूरी प्रणाली के तहत फिजी लाया गया था.
इससे पहले भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने फिजी की यात्रा की थी और अब प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगामामादा राबुका की भारत यात्रा दोनों देशों के बीच चल रहे उच्च-स्तरीय संबंधों को उजागर करती है.
सप्रू हाउस में फिजी के प्रधानमंत्री का व्याख्यान
भारत की ओर से गुरुवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, राबुका की यात्रा भारत और फिजी के बीच दीर्घकालिक और सुदृढ़ साझेदारी को दर्शाती है. यह सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने और हमारे लोगों के बीच घनिष्ठ संबंधों को गहरा करने के लिए दोनों देशों की निरंतर प्रतिबद्धता को दिखाता है.
वहीं एएनआई रिपोर्ट के अनुसार, फिजी के प्रधानमंत्री अपनी भारत यात्रा के दौरान 26 अगस्त को सप्रू हाउस में एक व्याख्यान देंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय विश्व मामलों की परिषद् (ICWA) की ओर से किया जा रहा है. उनका यह यात्रा 27 अगस्त को दिल्ली से लौटने के साथ समाप्त होगी.
ये भी पढ़ें:- ‘हम धर्म देखकर नहीं, कर्म देखकर मारते हैं’, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले राजनाथ सिंह