पश्चिम बंगाल में छात्रा को घर में घुसकर मारी गोली, ब्रेकअप बना हत्या की वजह, आरोपी फरार

पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में नीट परीक्षा की तैयारी कर रही कॉलेज छात्रा ईशिता मलिक की उसके ही घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने 23 वर्षीय देबराज सिंह को संदिग्ध आरोपी बताया है. बताया जा रहा है कि वह ईशिता का दोस्त रह चुका है.
पुलिस को शक निजी कारणों से की गई हत्या
शुरुआती जांच के मुताबिक हत्या की वजह निजी विवाद हो सकती है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि 2023 में शुरू हुआ रिश्ता हाल के महीनों में टूट गया था, जिसके बाद ईशिता ने आरोपी से बातचीत बंद कर दी थी.
पढ़ाई और भविष्य की योजना
ईशिता ने 2023 में विक्टोरिया कॉलेज में दाखिला लिया था, लेकिन उसने NEET की तैयारी के लिए इसे स्थगित कर दिया था. वह जल्द ही मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने वाली थी. पुलिस का मानना है कि आरोपी ने ईशिता को नजदीक से गोली मारी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से गोली के घावों की संख्या और अन्य फोरेंसिक जानकारी सामने आएगी.
घर पर अकेली थी छात्रा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह घटना दोपहर करीब 2:30 बजे हुई, जब ईशिता घर पर अकेली थी. वारदात के दौरान छात्रा के घर पर कोई नहीं था. इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने घर में घुसकर उसे गोली मार दी और फरार हो गया. गोली लगने से ईशिता गंभीर रूप से घायल हो गई और रूप से घायल हो गई और मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही कृष्णानगर कोतवाली थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
राजनीतिक प्रतिक्रिया
TMC के महासचिव कुणाल घोष ने कहा, “यह दुखद घटना है और इसका राजनीति से कोई संबंध नहीं है. फिर भी सच सामने आना चाहिए और पुलिस को ऐसे सामाजिक अपराधों पर सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए.” घटना के बाद इलाके में रोष फैल गया है.