IHCL and Clarks Hotels enter into a historic partnership | आईएचसीएल और क्लार्क्स होटल्स में हुई…

आईएचसीएल ने प्रतिष्ठित क्लार्क्स ग्रुप ऑफ होटल्स के साथ सेल्स, मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनरशिप की घोषणा की है।
भारत की अग्रणी हॉस्पिटैलिटी कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) ने प्रतिष्ठित क्लार्क्स ग्रुप ऑफ होटल्स के साथ सेल्स, मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनरशिप की घोषणा की है। इस समझौते के तहत आगरा, जयपुर, खजुराहो और लखनऊ स्थित चार क्लार्क्स ह
.
आईएचसीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पुनीत चटवाल ने कहा कि यह समझौता भारत के ऐतिहासिक शहरों में पर्यटन सर्किट को और मजबूत बनाएगा। ये होटल न सिर्फ स्थानीय संस्कृति और विरासत को दर्शाते हैं, बल्कि भारतीय आतिथ्य की श्रेष्ठता को भी नई पहचान देंगे।
जयपुर के अपूर्व कुमार ने इस एमओयू की जानकारी दी है।
क्लार्क्स ग्रुप ऑफ होटल्स के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर्स अपूर्व कुमार और रूपक गुप्ता ने कहा कि यह केवल साझेदारी नहीं, बल्कि भारतीय पर्यटन के भविष्य को नई दिशा देने की प्रतिबद्धता है। आईएचसीएल और क्लार्क्स की विरासत मिलकर परंपरा और नवाचार का संगम पेश करेगी।
समझौते के तहत इन होटलों को किया गया शामिल किया गया है
- क्लार्क्स शिराज, आगरा – 236 कमरों वाला होटल, मुगल वास्तुकला और आधुनिक विलासिता का संगम, ताजमहल और आगरा फोर्ट के समीप।
- क्लार्क्स आमेर, जयपुर – 216 कमरों वाला होटल, राजस्थान की संस्कृति और प्राकृतिक सौंदर्य को दर्शाता है।
- क्लार्क्स खजुराहो – 104 कमरों वाला होटल, यूनेस्को-सूचीबद्ध मंदिरों के पास शांत प्रवास का अनुभव कराता है।
- क्लार्क्स अवध, लखनऊ – 97 कमरों वाला होटल, बड़ा इमामबाड़ा और गोमती नदी के पास अवधी संस्कृति की झलक लिए हुए।