Group meeting and talent award of Chaturvedi Yuva Sabha | चतुर्वेदी युवा सभा का सामूहिक गोठ और…

शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
जयपुर में माथुर चतुर्वेदी युवा सभा ने रविवार को सामूहिक गोठ और प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। महावीर दिगंबर जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सी-स्कीम में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण और दीप प्रज्वलन से हुई।
.
कार्यक्रम में लहरिया, मूर्ति निर्माण और मेहंदी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इनमें रघु सलोनी स्मृति पुरस्कार, डॉ. महेश चतुर्वेदी एवं श्रीमती करुणा चतुर्वेदी पुरस्कार, लीलाधर चतुर्वेदी स्मृति पुरस्कार शामिल रहे। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और नकद राशि प्रदान की गई।
कार्यक्रम के बाद सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं, युवाओं और वरिष्ठजनों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए श्री सुनील चतुर्वेदी ने कहा कि यह आयोजन समाज की एकता को मजबूत करने के साथ नई पीढ़ी को प्रोत्साहित करता है।
कार्यक्रम में सभा के संरक्षक मंडल, पदाधिकारी और समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।