राज्य

Senior citizen tirth yatra, 217 senior citizens will travel by air from Udaipur | उदयपुर से 217…

देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना 2025 के तहत उदयपुर जिले से प्राप्त आवेदनों के आधार पर सोमवार को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग कार्यालय में जिला स्तरीय समिति ने ऑनलाइन लॉटरी निकाली।

.

जिला कलक्टर के निर्देशन में अतिरिक्त जिला कलक्टर दीपेंद्रसिंह राठौड़ की अध्यक्षता एवं सदस्य सचिव जिला परिषद सीईओ रिया डाबी की उपस्थिति में लॉटरी प्रक्रिया पूरी की गई।

उदयपुर जिले में ऑनलाईन प्राप्त कुल आवेदन 5108 (कुल 8418 यात्री) में से जिले के निर्धारित कोटा 2026 यात्रियों (1809 रेल यात्रा व 217 हवाई यात्रा) के लिए लॉटरी प्रक्रिया पूरी की गई।

प्रथम चरण में एडीएम राठौड़ ने कम्प्यूटर का बटन दबाकर हवाई यात्रा के लिए लॉटरी निकाली। इसके पश्चात् रेल यात्रा के लिए लॉटरी की गई। इसके अलावा लॉटरी द्वारा ही प्रतीक्षा सूची भी जारी की गई।

उदयपुर मूें वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत लॉटरी निकालते एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़।

इस दौरान डीओआईटी के अतिरिक्त निदेशक सुनील डामोर, श्वेता डामोर, संयुक्त निदेशक पूजा साहू, जिला पर्यटन अधिकारी जितेंद्र श्रीमाली, देवस्थान विभाग के निरीक्षक सुनील मीणा, वरिष्ठ सहायक नितिन नागर आदि उपस्थित रहे।

चयनित यात्रियों की सूची यहां क्लिक कर देखे….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button