शिक्षा

Impact Feature Industry-ready education is now very easy and affordable; SGSU’s special courses…

  • Hindi News
  • Career
  • Impact Feature Industry ready Education Is Now Very Easy And Affordable; SGSU’s Special Courses Will Get You Direct Jobs; IBM, Google, Hyundai Join Hands

5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

क्या आप सोच रहे हैं कि सिर्फ डिग्री से आज के कॉम्पिटिशन से भरे जमाने में सफलता मिल जाएगी? जवाब है, नहीं! आज सिर्फ डिग्री ही नहीं, बल्कि इंडस्ट्री की जरूरतों के हिसाब से स्किल्स होना भी जरूरी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए, भोपाल स्थित स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी (SGSU) ने एक दूरगामी सोच के साथ पहल की है।

SGSU ने IBM, Google, Hyundai जैसी दुनिया की जानी-मानी कंपनियों के साथ मिलकर ऐसे ख़ास कोर्सेस डिजाइन किए हैं, जो आपको सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि सीधे इंडस्ट्री में काम आने वाली प्रैक्टिकल नॉलेज देंगे। इन इंडस्ट्री इंटीग्रेटेड कोर्सेस का मकसद यह है कि जब आप अपनी पढ़ाई पूरी करें, तो सीधे इंडस्ट्री में एंट्री पाने के लिए पूरी तरह से तैयार हों। ये कोर्स आपको थ्योरी और प्रैक्टिकल का बेहतरीन मेल देकर करियर की रेस में आगे बढ़ने का मौका देंगे।

आइए, जानते हैं ऐसे ही टॉप 10 खास कोर्सेस के बारे में जो छात्रों का करियर बना सकते हैं:

  • IBM-पावर्ड B.Tech in Computer Science Engineering (AI-ML/Data Science)

IBM जैसे टेक दिग्गज के साथ मिलकर डिजाइन किया गया यह कोर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस के क्षेत्र में छात्रों को गहन तकनीकी प्रशिक्षण देता है। इंडस्ट्री प्रोजेक्ट्स, लाइव सेशन्स और IBM के ग्लोबल टूल्स से ट्रेनिंग – यह सब इस कोर्स को खास बनाता है।

  • Google-पावर्ड BCA in Cyber Security

साइबर अटैक्स और डेटा प्रोटेक्शन के दौर में, साइबर सिक्योरिटी की मांग तेजी से बढ़ रही है। Google की भागीदारी वाले इस कोर्स में छात्र साइबर थ्रेट एनालिसिस, एथिकल हैकिंग, और डिजिटल फॉरेंसिक जैसे जरूरी कौशल सीखते हैं।

  • गीक्स ऑफ़ गुरुकुल – पावर्ड B.Tech और BCA in AI-ML

गीक्स ऑफ गुरुकुलl एक प्रसिद्ध टेक लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म है जो AI-ML के क्षेत्र में विशेषज्ञता प्रदान करता है। इन कोर्सेस में छात्र Machine Learning Algorithms, Python Programming, Deep Learning आदि में हाथ आजमाते हैं और जॉब-रेडी बनते हैं।

  • Hyundai-पावर्ड Diploma in Mechanical Engineering (Automotive Technology)

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में काम करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए Hyundai के सहयोग से बना यह डिप्लोमा प्रोग्राम एक शानदार विकल्प है। छात्रों को ऑटो टेक्नोलॉजी की आधुनिक ट्रेनिंग और Hyundai के प्लांट विजिट जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

  • NSDC-पावर्ड Global Certifications

SGSU के लगभग सभी कोर्सेस में हर सेमेस्टर में NSDC (National Skill Development Corporation) की ग्लोबल सर्टिफिकेशन एम्बेड की गई है। इससे छात्र इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की स्किल्स हासिल करते हैं और विदेशों में भी अवसरों के लिए तैयार होते हैं।

  • NRAI-पावर्ड BBA in Hospitality Management

नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के साथ जुड़ा यह कोर्स होटल मैनेजमेंट, रेस्टोरेंट ऑपरेशंस और कस्टमर सर्विस जैसे विषयों में व्यावहारिक ट्रेनिंग देता है। हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए यह कोर्स सुनहरा मौका है।

  • Tally-पावर्ड B.Com in Accounting and Financial Management

Tally जैसे प्रतिष्ठित अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर के साथ डिजाइन किया गया यह कोर्स छात्रों को अकाउंटिंग, GST, टैक्सेशन और फाइनेंशियल रिपोर्टिंग में एक्सपर्ट बनाता है।

  • MEPSC-पावर्ड B.Com in Human Resource Operations

Management & Entrepreneurship and Professional Skills Council (MEPSC) द्वारा समर्थित यह कोर्स HR मैनेजमेंट, रिक्रूटमेंट, ट्रेनिंग और लीडरशिप डेवलपमेंट जैसी स्किल्स पर फोकस करता है।

  • NIEM-पावर्ड BBA in Event Management

इवेंट इंडस्ट्री के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया यह कोर्स National Institute of Event Management (NIEM) के सहयोग से छात्रों को लाइव इवेंट प्लानिंग, ब्रांड एक्टिवेशन और प्रोडक्शन मैनेजमेंट की जानकारी देता है।

क्यों चुनें SGSU के इंडस्ट्री इंटीग्रेटेड कोर्सेस?

  • इंडस्ट्री के बेस्ट एक्सपर्ट्स द्वारा डिजाइन किए गए पाठ्यक्रम
  • हर सेमेस्टर में प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट्स और ग्लोबल सर्टिफिकेशन
  • कंपनी से ट्रेनिंग के बाद नौकरी के बेहतर अवसर
  • रोजगार और स्किल डेवलपमेंट पर पूरा फोकस
  • प्रोफेशनल लाइफ में कांफिडेंस और प्रोग्रेस के मौके

SGSU न केवल छात्रों को डिग्री देती है, बल्कि उन्हें इंडस्ट्री के लिए तैयार भी करती है। यदि आप भी पढ़ाई के साथ-साथ करियर की ठोस नींव रखना चाहते हैं, तो SGSU के इंडस्ट्री इंटीग्रेटेड कोर्सेस आपके लिए एक सही विकल्प हो सकते हैं।

2025–26 के लिए एडमिशन शुरू हो चुके हैं – अगर आप अपने भविष्य को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो आज ही आवेदन करें।

अधिक जानकारी के लिए sgsuniversity.ac.in वेबसाइट देखें

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button