लाइफस्टाइल

Vinayaka Chaturthi 2025 Wishes: विनायक चतुर्थी पर गणेश जी के भक्तिमय संदेश भेजकर अपनों को दें…

Happy Vinayaka Chavithi Wishes 2025: भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की विनायक चतुर्थी 27 अगस्त 2025 को है. इस दिन माता गौरी ने अपने मैल से गणपति जी की मूर्ति बनाई थी और शिव जी ने उसमें प्राण डाले थे. इस तरह गणपति जी का जन्म हुआ था, इसलिए ये दिन गणेश चतुर्थी के नाम से जाना जाता है.

विनायक चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक 10 दिन बप्पा की विधि विधान से पूजा की जाती है. स्थापना के बाद रोजाना सुबह-शाम आरती, भोग लगाए जाते हैं. बप्पा के भक्तों के लिए भादो की विनायक चतुर्थी बहुत खास मानी जाती है. ऐसे में आप इस विनायक चतुर्थी अपनों को ये भक्तिमय संदेश भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,

तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।

रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी

करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी।

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ

निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा

विनायक चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा

ये गणेश जी का दरबार है,

देवों के देव वक्रतुंडा महाकाय को

अपने हर भक्त से प्यार है

विनायक चतुर्थी की शुभकामनाएं

गणेश जी का रूप निराला हैं

चेहरा भी कितना भोला भाला हैं

जब भी आती है कोई मुसीबत

तो इन्‍होंने ही संभाला है

विनायक चतुर्थी की शुभकामनाएं

भगवान गणेश आपके रास्ते से सभी बाधाओं को दूर करें

और आपके जीवन को शांति, प्रेम और समृद्धि से भर दें

विनायक चतुर्थी की शुभकामनाएं.

विनायक चतुर्थी की शुभकामनाएं

आपकी तरक्की की,

हर किसी की ज़बान पर बात हो..

जब भी कोई मुश्किल आये,

माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो.

विनायक चतुर्थी की शुभकामनाएं

पग पग में फूल खिल

हर खुशी आपको मिले

कभी न हो दुखों से सामना

यही मेरी बप्पा से कामना

शुभ विनायक चतुर्थी

Hartalika Teej 2025: हरतालिका तीज के 4 प्रहर में किन चीजों से करें अभिषेक, किस समय क्या भोग चढ़ाएं जान लें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button