23 ट्रिलियन की है नेटवर्थ, अब ये कंपनी करेगी टीम इंडिया को स्पॉन्सर! लेगी Dream11 की जगह

BCCI New Sponser Deal: भारत सरकार ने ऑनलाइन मनी गेमिंग को लेकर कानून बनाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी से अब इंडियन फैंटसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ड्रीम 11 का नाम हट सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया की जर्सी पर अब नया नाम और लोगो नजर आएगा. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पास कई कंपनियां बेहतर डील लेकर आ रही हैं. बीसीसीआई को एशिया कप से पहले टीम इंडिया की जर्सी के लिए नए स्पॉन्सर की तलाश भी करनी है.
Team India की नई स्पॉन्सर कंपनी
बीसीसीआई और ड्रीम 11 के बीच तीन साल के लिए 358 करोड़ रुपये की डील हुई थी, लेकिन अब ऑनलाइन मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म पर सरकार ने लगाम लगा दी है, जिसके चलते इन खेलों के प्रचार पर भी रोक लग गई है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई टीम इंडिया की जर्सी के लिए दो कंपनियों ने टीम इंडिया को स्पॉन्सर करने में रुचि दिखाई है- टोयोटा (Toyota) और फिनटेक (Fintech).
बीसीसीआई नई स्पॉन्सरशिप टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन के साथ साइन कर सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कंपनी की नेटवर्थ 23 ट्रिलियन रुपये के करीब है. वहीं स्टार्ट अप कंपनी फिनटेक भी बीसीसीआई के साथ डील करना चाहती है.
एशिया कप से पहले मिलेगा नया स्पॉन्सर
एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है. इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले बीसीसीआई को नए स्पॉन्सर की तलाश है. बीसीसीआई या ड्रीम 11 ने अभी तक डील खत्म करने को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. लेकिन बीसीसीआई के सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार से बात करते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कोई भी ऐसा काम नहीं करेगा, जिसकी इजाजत हमारे देश का कानून या भारत सरकार नहीं देती है. इस बात से साफ है कि टीम इंडिया अब किसी भी ड्रीम 11 का प्रचार नहीं कर सकती.
यह भी पढ़ें
‘गेल ने बताया Dead है…’ ललित मोदी का बड़ा दावा, कहा- कोहली के बिना सफल नहीं होगी ये लीग