‘आलिया भट्ट-नीना गुप्ता वाली लिस्ट में हूं’, शादी से पहले प्रेग्नेंट होने पर बोलीं नेहा धूपिया

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने अंगद बेदी से मई 2018 में शादी की थी. शादी के 6 महीने बाद ही कपल ने अपने पहले बच्चे का वेलकम किया था. ऐसे में नेहा को शादी से पहले प्रेग्नेंट होने के चलते काफी ट्रोल किया गया. अब इसे लेकर नेहा ने खुलकर बात की है और कहा है कि वो अकेली ऐसी एक्ट्रेस नहीं हैं जो शादी से पहले प्रेग्नेंट थीं.
मिड डे को दिए एक हालिया इंटरव्यू में नेहा धूपिया ने कहा- ‘मैंने अंगद से शादी की और 6 महीने बाद हमने हमारी बेटी का वेलकम किया. लेकिन हमारी शादी से जुड़ी सबसे बड़ी बातचीत यही थी कि बच्चा छह महीने में कैसे आ गया? ये कैसे हो गया?’
‘नीना गुप्ता और आलिया भट्ट वाली ही लिस्ट में हूं’
नेहा धूपिया आगे कहती हैं कि वो अकेली नहीं हैं जो शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थीं. उन्होंने कहा- ‘आज भी, मैं ऐसी एक्ट्रेसेस के बारे में स्टोरीज और टैग देखती हूं जो शादी से पहले प्रेग्नेंट हो जाती हैं. मुझे लगता है, कम से कम मैं तो नीना गुप्ता और आलिया भट्ट वाली ही लिस्ट में हूं. लेकिन सच कहूं तो, ये फनी है. हमें औरतों की हेल्थ पर चर्चा को वर्जित मानने के बजाय इसे नॉर्मल बनाने की जरूरत है. मैं अवेयरनेस फैलाना चाहती थी, मिथकों को तोड़ना चाहती थी और महिलाओं को याद दिलाना चाहती थी कि वे इस जर्नी में अकेली नहीं हैं.’
दो बच्चों के पेरेंट्स हैं नेहा और अंगद
नेहा धूपिया और अंगद बेदी अब दो बच्चों के पेरेंट्स हैं. एक्ट्रेस ने 2018 में एक बेटी मेहर को जन्म दिया था. वहीं अक्टूबर 2021 में नेहा और अंगद एक बेटे, गुरिक सिंह धूपिया बेदी के पेरेंट्स बने.
शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थीं आलिया-नीना
बता दें कि आलिया भट्ट भी शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं जिसके बाद उन्होंने रणबीर कपूर से अप्रैल 2022 में शादी रचाई. शादी के 7 महीने बाद ही कपल ने बेटी राहा का वेलकम किया. वहीं नीना गुप्ता ने अपनी ऑटोबायोग्राफी सच कहूं तो में खुलासा किया था कि वो विवियन रिचर्ड्स से शादी करने से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं.