राज्य

People climbed on water tank to solve drinking water problem | टोंक के ककोड़ में पेयजल किल्लत,…

उनियारा उपखंड के ककोड़ कस्बे में लोगों ने पेयजल से परेशान होकर पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया।

टोंक में उनियारा उपखंड क्षेत्र के ककोड़ में पानी की समस्या बनी हुई है। सोमवार सुबह 8 बजे महिला-पुरुष और बच्चे पानी की टंकी के पास पहुंचे और प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ महिलाएं और युवक पानी की टंकी पर चढ़ गई। बाद में प्रशासक (सरपंच) रामबिलास गुर्जर मौक

.

उन्होंने बीसलपुर पेयजल परियोजना के अधिकारियों समेत अन्य अधिकारियों से बातचीत कर जल्द समाधान करने की मांग की। बाद में परियोजना से जुड़े कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पेयजल की लाइन के वाल्व को ज्यादा खोलकर राजपूत मोहल्ला समेत तीन कॉलोनियों की पेयजल सप्लाई बढ़ाई गई। फिर दो घंटे बाद करीब 10 बजे बजे लोग टंकी से उतरे।

पाइप लाइन के वॉल्व को ज्यादा खोलते कर्मचारी ।

ककोड़ के प्रशासक रामबिलास गुर्जर ने बताया- करीब 25 दिन पहले गांव की टंकी में पानी नहीं भरकर बीसलपुर परियोजना के कर्मचारियों ने दो-तीन कॉलोनियों के लोगों के नलों में पानी काफी कम आता है। इसको लेकर लोगों ने संबंधित कर्मचारियों और अधिकारियों को अवगत करा दिया था, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।

इससे परेशान होकर आज सुबह करीब 8 बजे महिलाएं-पुरुष और बच्चे बडी संख्या में पानी की टंकी के पास पहुंचे और प्रदर्शन किया। इस दौरान कई युवक तो करीब 20 फीट ऊंचाई तक टंकी पर चढ़ गए । इसकी सूचना मिलने के बाद मैं मौके पर पहुंचा और लोगों की समस्या सुनकर बीसलपुर परियोजना के कर्मचारियों को बुलाया।

फिर इन कॉलोनियों में जा रही पाइप लाइन के वॉल्व चेक किया। तो उस वॉल्व को काफी कम खोल रखा था। इससे लोगों के नलों में पानी काफी कम आ रहा था। इस वॉल्व को ज्यादा खुलवाया गया। उसके उसके बाद लोग टंकी से नीचे उतरे। साथ ही लोगों ने चेतावनी दी कि फिर भी पानी पर्याप्त नहीं आया तो और बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

इनपुट: आनंद शर्मा, ककोड़।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button