गणेश चतुर्थी पर चाहिए ट्रेडिशनल लुक, जाह्नवी से आलिया और अनन्या तक से लें इंस्पिरेशन

येलो साड़ी में आलिया का यह ट्रेडिशनल लुक फेस्टिवल सीजन के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है. कट-स्लीव्स ब्लाउज और सिंपल ज्वेलरी के साथ उन्होंने मॉडर्न-ट्रेडिशनल बैलेंस बखूबी दिखाया.
गोल्डन ड्रेप, हैवी ब्लाउज और क्लासिक ज्वेलरी, जाह्नवी का ये लुक गणेश चतुर्थी जैसे खास मौके पर एकदम फिट बैठता है. स्लीक हेयरस्टाइल और बिंदी ने उनके देसी चार्म में ग्लैमरस टच जोड़ दिया.
अनन्या पांडे का यह लहंगा लुक फेस्टिव सीजन के लिए बेस्ट इंस्पिरेशन है. दुपट्टा और सिंपल ज्वेलरी के साथ उन्होंने इसे और भी एलीगेंट बनाया. वहीं, न्यूड मेकअप ने उनके लुक को ट्रेंडी और ग्लैमरस टच दिया.
देसी लुक में सादगी और एलिगेंस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन पेश करती हैं कियारा आडवाणी. सफेद साड़ी, सिंपल ज्वेलरी और ओपन हेयरस्टाइल के साथ उन्होंने इस फेस्टिव सीजन के लिए एकदम फ्रेश इंस्पिरेशन दी है.
कैटरीना कैफ का यह ट्रेडिशनल अवतार किसी भी फेस्टिव सेलिब्रेशन के लिए बेस्ट स्टाइल गाइड है. हैवी एम्ब्रॉयडरी साड़ी, झुमके और बिंदी ने उनके लुक को रॉयल और ग्लैमरस दोनों बना दिया.
रेड साड़ी में करीना कपूर का यह ग्लैमरस ट्रेडिशनल लुक किसी भी फेस्टिव इवेंट के लिए बेस्ट चॉइस है. हैवी वर्क साड़ी, नेकलेस और ओपन हेयर ने उनके लुक को और भी ग्रेसफुल बना दिया.
कृति सेनन ने ट्रेडिशनल और ट्रेंडी का शानदार बैलेंस दिखाया. हैवी एम्ब्रॉयडरी कुर्ते के साथ उन्होंने झुमके कैरी किए और सटल मेकअप के साथ इस लुक को सिंपल पर स्टाइलिश बनाए रखा.
Published at : 25 Aug 2025 03:16 PM (IST)