Police tightens its grip on drugs in Sri Ganganagar Rajasthan | श्रीगंगानगर में नशीली दवाओं पर…

श्रीगंगानगर पुलिस ने 50 हजार प्रतिबंधित कैप्सूल जब्तकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
श्रीगंगानगर पुलिस ने नशा मुक्त अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के नेतृत्व में चलाए जा रहे ऑपरेशन सीमा संकल्प के तहत कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की।
.
पुलिस ने जस्सासिंह मार्ग से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी गुरमीत सिंह उर्फ सोनू खत्री और सोनू नरूला के पास से 50,400 प्रतिबंधित नशीले प्रेगाबालिन कैप्सूल बरामद किए। पुलिस ने मामले में इस्तेमाल किया गया ई-रिक्शा भी जब्त कर लिया है।
गुरमीत सिंह पर पहले भी दो मामले दर्ज हैं। एक मामला अक्टूबर 2019 में और दूसरा जुलाई 2022 में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया था। कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर स्वर्ण सिंह की टीम में कॉन्स्टेबल श्रीमन, प्रमोद कुमार और नरेंद्र कुमार शामिल थे। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल महावीर को सौंपी गई है।