‘अशनूर कौर बहुत बद्तमीज और एहसान फरामोश है…’, तान्या मित्तल ने दिखाए तेवर

‘बिग बॉस 19’ शुरू हो गया है और अब घर में 16 कंटेस्टेंट्स ने गेम खेलना शुरू कर दिया है. सीजन शुरू होते ही तान्या मित्तल एक्ट्रेस अशनूर कौर पर भड़क गई हैं तान्या ने अशनूर को ‘बद्तमीज’ और ‘एहसान फरामोश’ का टैग दे दिया है. वहीं आवेज दरबार अशनूर का पक्ष लेते नजर आए और उनकी तरफ से सफाई पेश करते भी दिखाई दिए.
दरअसल ‘बिग बॉस 19’ का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें तान्या मित्तल कहती हैं- ‘भाई मुझे अशनूर बहुत ही बद्तमीज लगी. बिना किसी बात के मुझसे भिड़ गई. सामने से लड़ाई क्यों मोल ले रही है. 10 साल छोटी है मुझसे, अभी मैं फॉर्म में आ जाऊंगी. बहुत एहसान फरामोश और बद्तमीज है.’
आवेज दरबार ने किया अशनूर का सपोर्ट
इस दौरान आवेज दरबार अशनूर कौर के पक्ष में सफाई देते हैं. वो कहते हैं- ‘ऐसी बात नहीं है, उसका ये मतलब नहीं था, वो बस कह रही थी कि हम लोग बात कर रहे हैं, आप एक मिनट दो हमें.’ इस पर तान्या कहती हैं- ‘वो बहुत एटीट्यूड में मुझसे बात करती है. मतलब एक टोन भी होती है और मैं कुछ कह नहीं रही. एक तो कोई आपकी मदद कर रहा है, आपका काम पहले कर रहा है, तो कम से कम आपको एहसान मानना चाहिए, वो तो है ही नहीं.’
‘थैंक्यू बोलने की जगह उसे एटीट्यूड दे रहे हो’
तान्या मित्तल आगे कहती हैं- ‘जब मैंने उससे कहा तो वो किस चीज पर कट कर रही है कि एक तो मैंने आपका सारा काम किया, तो मुझे तो बता दो कि मेरा काम कौन करेगा, अगर नेहल कोई तुम्हें सोते हुए नहीं उठा रहा है और तीन लोगों का काम अकेले कर दे रहा है तो कम से कम थैंक्यू तो बोलो. थैंक्यू बोलने की जगह उसे एटीट्यूड दे रहे हो.’