खेल

बाबर आजम की सैलरी IPL में अनकैप्ड प्लेयर से भी कम, सिर्फ इतनी रकम में खेलने को राजी

Babar Azam Salary Less Than IPL Uncapped Player: ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बिग बैश लीग 2025-26 की शुरुआत 14 दिसंबर से होगी और इस लीग का फाइनल 25 जनवरी को खेला जाएगा. बिग बैश लीग में पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आजम भी खेलने वाले हैं. इस लीग के शुरू होने से पहले प्लेयर ड्राफ्ट होता है, लेकिन प्री-साइनिंग ड्राफ्ट के तहत सिडनी सिक्सर्स ने बाबर आजम को अपनी टीम में शामिल कर लिया है. लेकिन इस लीग में प्लेटिनम कैटेगरी में जाने के बाद भी बाबर आजम को आईपीएल में खेलने वाले अनकैप्ड प्लेयर से भी कम सैलरी मिलेगी.

BBL 2025-26 में बाबर आजम की सैलरी

बीबीएल में खिलाड़ियों को चार कैटेगरी में बांटा जाता है और इसके मुताबिक ही खिलाड़ियों की सैलरी तय होती है. प्लेटिनम कैटेगरी में आने वाले खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा सैलरी और ब्रॉन्ज कैटेगरी वाले खिलाड़ी को सबसे कम सैलरी मिलती है.

  • प्लेटिनम – 4,20,000 यूएस डॉलर
  • गोल्ड – 300,000 यूएस डॉलर
  • सिल्वर – 200,000 यूएस डॉलर
  • ब्रॉन्ज – 1,00,000 तक यूएस डॉलर

बीबीएल में बाबर आजम को प्लेटिनम कैटेगरी में साइन किया गया है, इसलिए इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को ये लीग खेलने के लिए 4,20,000 यूएस डॉलर तक मिल सकते हैं. भारतीय करेंसी में ये 3.68 करोड़ रुपये के बराबर है.

IPL के अनकैप्ड प्लेयर की सैलरी ज्यादा

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के ओपनिंग बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने खूब धमाकेदार बल्लेबाजी की. इस खिलाड़ी को प्रीति जिंटा की पंजाब की टीम ने 3.80 करोड़ रुपये में खरीदा था, जो कि बीबीएल में प्लेटिनम खिलाड़ियों को मिलने वाली सैलरी से भी ज्यादा है. अभी तक प्रियांश आर्या को भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला है.

प्रियांश आर्या ने IPL 2025 में दिखाया दम

पंजाब किंग्स के इस तूफानी बल्लेबाज ने आईपीएल 2025 से ही डेब्यू किया है. इस खिलाड़ी ने अपने पहले ही टूर्नामेंट में हर किसी का दिल जीत लिया. प्रियांश ने 17 मैचों में 475 रन बनाए. इस सीजन प्रियांश का बेस्ट स्कोर 103 रन रहा. पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा भी प्रियांश के परफॉर्मेंस से काफी खुश नजर आई.

यह भी पढ़ें

‘गेल ने बताया Dead है…’ ललित मोदी का बड़ा दावा, कहा- कोहली के बिना सफल नहीं होगी ये लीग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button