बॉलीवुड के सबसे रईस शख्स की बीवी खूबसूरती में टॉप हसीनाओं से आगे, 10 तस्वीरें देख आप भी कहेंगे…

दिव्या खोसला अपने स्टाइलिंग सेंस और स्टनिंग अवतार से फैंस का दिल जीतने का हुनर रखती हैं. उनकी ड्रेसेस से लेकर मेकअप और हेयर स्टाइल तक अट्रैक्टिव रहता है.
इस शिमरी ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस में दिव्या बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं. अपने लुक को एक्ट्रेस ने डायमंड पेंडेट के साथ पूरा किया है.
रेड कलर के इस हाई स्लिट बॉडीकॉन में दिव्या कहर ढा रही हैं. डार्क लिपस्टिक और बन हेयर स्टाइल में वो काफी गॉर्जियस दिख रही हैं.
व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ प्रिंटेड स्कर्ट पहने दिव्या काफी क्लासी दिख रही हैं. इस ड्रेस को उन्होंने मल्टी कलर नेकलेस के साथ स्टाइल किया है.
येलो कलर के शरारे के साथ मैचिंग टॉप एक्ट्रेस पर काफी जच रहा है. अपने लुक को दिव्या ने काफी सिंपल रखा है फिर भी वो बेहद हसीन दिख रही हैं.
सिल्वर सीक्वेंस लहंगे के साथ ट्रांसपेरेंट ब्लाउज पहने दिव्या बला की हसीन लग रही हैं. शिमरी आई मेकअप इस आउटफिट को कॉमप्लिमेंट दे रहा है.
रेड कलर की ब्रालेट के साथ मैचिंग ब्लेजर और पैंट पहने दिव्या बॉसी लुक फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. पर्ल नेकपीस और खुले बालों के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा किया है जो उनपर काफी सूट कर रहा है.
इस साड़ी में एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस दिख रही हैं. साड़ी को उन्होंने मैचिंग बैकलेस हाल्टर नेक ब्लाउज के पेयर किया है. इस लुक में वो काफी क्लासी दिख रही हैं.
पीकॉक ग्रीन कलर के बनारसी लहंगे को दिव्या ने मैचिंग स्लीव्लेस ब्लाउज के साथ स्टाइल किया. हैवी जूलरी और डार्क मेकअप के साथ एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
येलो कलर की इस इंबॉडर्ड साड़ी को दिव्या ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है. मल्टीकलर जूलरी उनके लुक में चार चांद लगा रही है.
Published at : 25 Aug 2025 03:17 PM (IST)