खेल

T20 में 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज, एक भी भारतीय नहीं; यहां देखें लिस्ट

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट्स (Most Wickets in T20) लेने का रिकॉर्ड राशिद खान के नाम है. उन्होंने अभी तक खेले 487 मैचों में कुल 660 विकेट लिए हैं. अफगानिस्तान के प्लेयर राशिद अभी आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं. वह दुनिया भर की कई टी20 लीग में खेलते हैं.

सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो हैं. ब्रावो ने 582 मैचों में 631 विकेट लिए हैं. वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स समेत दुनिया भर की कई बड़ी टीमों के साथ खेल चुके हैं. अपने करियर में उन्होंने 4 बार फाइव विकेट हॉल किया है.

वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नरेन लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. नरेन ने 557 मैचों में 590 विकेट लिए हैं. वर्तमान में वह आईपीएल में केकेआर टीम के लिए खेलते हैं. वह पाकिस्तान सुपर लीग, बिग बैश लीग समेत दुनिया भर की कई लीग में खेलते हैं.

साउथ अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं. 46 साल के इस गेंदबाज ने अपने करियर में 436 मैच खेले हैं, इनमें उनके नाम 554 विकेट हैं.

रविवार को शाकिब अल हसन ने सीपीएल में 3 विकेट लेकर अपने टी20 करियर के 500 विकेट पूरे किए. वह 500 टी20 विकेट लेने वाले 5वें गेंदबाज बने. उन्होंने अपने करियर में 457 मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 502 विकेट हैं. हसन 5 बार टी20 में फाइव विकेट हॉल कर चुके हैं.

टी20 में ऐसा कोई भारतीय गेंदबाज नहीं है, जिसने 500 विकेट लिए हों. भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज (Most T20 Wickets By Indian Bowler) युजवेंद्र चहल हैं. चहल ने 326 मैचों में 380 विकेट लिए हैं.

Published at : 25 Aug 2025 03:21 PM (IST)

क्रिकेट फोटो गैलरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button