स्वास्थ्य

भविष्य में बाल समेत खत्म हो जाएंगे इंसान के ये 4 अंग, जानें क्यों होगा ऐसा?

Wisdom tooth पहले कठोर और कच्चा खाना चबाने में मदद करती थी. अब नरम और पका हुआ खाना खाने के कारण इसकी जरूरत कम हो गई है.

टेलबोन हमारे पूर्वजों की पूंछ का अवशेष है. आज कुर्सियों और समतल जगहों पर बैठने के कारण इसका इस्तेमाल बहुत कम हो गया है.

अपेंडिक्स पहले रेशेदार और कठिन खाने को पचाने में मदद करता था. अब पका और हल्का खाना खाने के कारण यह कम उपयोगी अंग बन गया है.

पूर्वजों ने कान की मांसपेशियों से आवाज़ की दिशा पकड़कर खतरे का पता लगाया था. आज ये मांसपेशियां ज्यादा इस्तेमाल नहीं होती हैं.

आज कम मेहनत और तकनीक के इस्तेमाल ने शरीर की जरूरतें बदल दी हैं. पहले जरूरी अंग अब धीरे-धीरे कम हो रहे हैं.

शोध बताते हैं कि बदलते खाने, जीवनशैली और पर्यावरण के कारण हज़ारों सालों में हमारे अंग बदल सकते हैं.

भविष्य में शरीर के कुछ अंग और बाल गायब हो सकते हैं. यह पूरी तरह से स्वाभाविक है और आधुनिक जीवनशैली का असर है.

Published at : 25 Aug 2025 03:00 PM (IST)

हेल्थ फोटो गैलरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button