Kathda village surrounded by floods in Banas and Morel rivers | बनास-मोरेल नदी के उफान में घिरा…

करौली कलेक्टर और एसपी ट्रैक्टर से सपोटरा उपखंड के काठड़ा गांव का जायजा लेने पहुंचे।
करौली जिले के सपोटरा उपखंड में स्थित काठड़ा गांव बनास और मोरेल नदी में उफान के कारण चारों तरफ से जल में घिर गया है। नदियों में जल स्तर बढ़ने से गांव का सड़क संपर्क पूरी तरह कट गया है।
.
कलेक्टर और एसपी ने क्षेत्र में चलाए जा रहे राहत कार्यों का जायजा लिया।
स्थिति का जायजा लेने कलेक्टर नीलाभ सक्सेना और एसपी लोकेश सोनवाल प्रशासनिक अधिकारियों और एसडीआरएफ टीम के साथ नाव और ट्रैक्टर से गांव पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी। प्रशासन ने ग्रामीणों को मेडिकल सुविधा, राशन और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई।
कलेक्टर और एसपी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाएगा। सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम लगातार राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है।
सवाई माधोपुर जिला सीमा पर स्थित काठड़ा गांव तक पहुंचने का एकमात्र साधन नाव है। हालांकि राहत की बात यह है कि नदियों के जल स्तर में धीरे-धीरे कमी आ रही है।