लाइफस्टाइल

युवाओं के लिए सुनहरा मौका, BSF में निकली 1121 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन  

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. बीएसएफ ने हेड कॉन्स्टेबल रेडियो ऑपरेटर (RO) और रेडियो मैकेनिक (RM) के पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 24 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 23 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और अभ्यर्थियों को इसके लिए बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर फॉर्म भरना होगा. उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

कौन कर सकता है आवेदन?

ये भर्ती अभियान कुल 1121 पद पर भर्ती करेगा. इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को कुछ न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पूरी करनी होगी. उम्मीदवार ने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषयों के साथ 12वीं कक्षा कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास की हो. फिर उम्मीदवार ने मैट्रिक के बाद संबंधित ट्रेड में दो वर्षीय आईटीआई (ITI) सर्टिफिकेट हासिल किया हो.

आयु सीमा क्या है?

बीएसएफ हेड कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा भी तय की गई है. सामान्य वर्ग (Unreserved) के उम्मीदवारों की आयु 25 साल तक होनी चाहिए. ओबीसी वर्ग के लिए अधिकतम आयु 28 साल रखी गई है. एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 साल निर्धारित है. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

यह भी पढ़ें  :  ये है आइंस्टीन से भी ज्यादा आईक्यू वाली महनूर चीमा, महज 18 साल की उम्र में कर दिया कमाल

चयन प्रक्रिया कैसी होगी?

  • पहला चरण: शारीरिक मानक परीक्षा (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  • दूसरा चरण: कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)
  • तीसरा चरण: दस्तावेज़ सत्यापन, डिक्टेशन टेस्ट और पैराग्राफ रीडिंग टेस्ट (केवल RO पोस्ट के लिए) और विस्तृत/समीक्षा मेडिकल एग्जामिनेशन (DMR/RME)

आवेदन कैसे करें?

  • स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: होम पेज पर दिए गए Current Recruitment Openings सेक्शन में जाएं.
  • स्टेप 3: वहां उपलब्ध “Apply Here” लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 4: मांगी गई जानकारी भरकर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें.
  • स्टेप 5: रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद बाकी विवरण भरकर आवेदन पत्र को पूरा करें.
  • स्टेप 6: अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • स्टेप 7: अंत में कैंडिडेट्स भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें.


    यह भी पढ़ें  :  अनीश दयाल सिंह बनें डिप्टी NSA, जानें कहां से की है पढ़ाई-लिखाई? यहां दे चुके हैं सेवाएं

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button