पाकिस्तान के AGP ने स्वतंत्रता दिवस पर बघारी शेखी! ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कह दी बड़ी बात

पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल (AGP) मंसूर उस्मान अवान ने झूठा दावा करते हुए कहा कि पाकिस्तानी सशस्त्र बलों ने भारतीय हमलों का करारा जवाब दिया. उन्होंने ये बयान ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में दिया. समा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक AGP मंसूर उस्मान अवान ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्र को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा,”हमारे पाकिस्तानी सशस्त्र बलों ने देश की रक्षा सुनिश्चित की है”.
पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल (AGP) मंसूर उस्मान अवान कहा कि दुनिया ने पाकिस्तान के बयान को स्वीकार कर लिया है. हम चुनौतियों का सामना लोहे की दीवार की तरह रहेंगे. हालांकि, ये बात पूरी दुनिया को पता है कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पहले तो पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित आतंकी ठिकानों को नेस्तानाबूद कर दिया. उसके बाद पाकिस्तान की तरफ से किए गए हमलों पर जवाबी कार्रवाई में मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान को घुटने पर ला दिया था. भारत इसका सबूत पूरी दुनिया को दे चुका है, जिससे साफ पता चलता है कि भारत ने कैसे पाकिस्तान को गिड़गिड़ाने पर मजबूर कर दिया और आखिर में पाकिस्तान के कहने पर हमला रोक दिया.
वायु सेना के चीफ अमर प्रीत सिंह ने दिए सबूत
हाल ही में भारतीय वायु सेना के चीफ अमर प्रीत सिंह ने सबूत देते हुए बताया कि भारत ने पाकिस्तान के साथ हुए हलिया संघर्ष में पड़ोसी मुल्क की हालत पतली कर दी थी. एयर फोर्स ने उनके कई एयरबेस को तबाह कर दिए थे. इसका सबूत सैटेलाइट इमेज के जरिए भारतीय वायु सेना ने दिया. इसमें पाकिस्तान के मुरीद एयरबेस, रफीकी एयरबेस, नूर खान एयरबेस, चुनियन, रहीमयार खान और सुक्कुर एयरबेस शामिल हैं. इस दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान के F-16 फाइटर जेट को भी तबाह कर दिया, जिसकी संख्या 6 है. हालांकि, पाकिस्तान ये बात मानने को तैयार नहीं है. वहीं अमेरिका भी इस सवाल पर बोलने से बच रहा है. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि इसका जवाब पाकिस्तान ही देगा.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में कैसे मनाया जाता है आजादी का जश्न, भारत से कितना अलग?