लाइफस्टाइल

क्या वाकई लहसुन-प्याज राहु-केतु की संतान हैं? जानिए पौराणिक रहस्य और ज्योतिषीय सच!

Garlic Onion Mystery: क्या आपने कभी सोचा है कि आपके खाने की थाली में रखा लहसुन और प्याज सिर्फ स्वाद ही नहीं बढ़ाते, बल्कि उनका सीधा संबंध ज्योतिष के सबसे रहस्यमयी ग्रहों राहु और केतु से माना जाता है?

पौराणिक कथा कहती है कि ये दोनों सब्जियां साधारण नहीं, बल्कि राहु-केतु की रक्त-ऊर्जा से उत्पन्न हुईं. यही कारण है कि इन्हें साधना और पूजा में वर्जित बताया जाता है.

पौराणिक कथा: अमृत की बूंद से जन्मे प्याज-लहसुन

समुद्र मंथन के समय जब देवताओं और दैत्यों को अमृत मिला, तो राहु और केतु ने छल से अमृत पी लिया. भगवान विष्णु ने तुरंत सुदर्शन चक्र से उनका सिर धड़ से अलग कर दिया.

किंवदंती है कि उस समय राहु के रक्त से प्याज और केतु के रक्त से लहसुन उत्पन्न हुए. इसी कारण इन्हें ‘राहु-केतु की संतान’ कहा गया.

इस मिथक ने इन्हें तामसिक आहार की श्रेणी में रखा और धार्मिक अनुष्ठानों में त्यागने की परंपरा शुरू हुई.

ज्योतिषीय विश्लेषण: क्यों जुड़ते हैं राहु-केतु से?

तामसिक प्रवृत्ति- राहु और केतु दोनों ही मनुष्य में मोह, भ्रम और वासनाओं को बढ़ाते हैं. प्याज-लहसुन का सेवन इन्हीं प्रवृत्तियों को तीव्र करता है.

चेतना पर असर- साधना के समय ये मन को अस्थिर बनाते हैं, ध्यान भटकाते हैं और मानसिक विकार बढ़ाते हैं.

रोग और औषधि- राहु-केतु कुंडली में रोगकारक माने जाते हैं. आश्चर्य की बात यह है कि प्याज-लहसुन कई रोगों (विशेषकर रक्त और हृदय विकार) का इलाज भी हैं. यानी राहु-केतु की समस्या का इलाज उनकी ही संतान से संभव है.

साधना और धर्म में क्यों वर्जित?

नवरात्रि, एकादशी, सोमव्रत, गुरुवार व्रत जैसे पावन अवसरों पर प्याज-लहसुन (Garlic Onion) निषेध हैं.

चन्द्रमा, गुरु और शुक्र की पूजा में इनका सेवन मन को चंचल कर देता है.

यही कारण है कि मंदिरों के भोग और प्रसाद में इन्हें स्थान नहीं मिलता.

राहु-केतु दोष और उपाय

अगर आपकी कुंडली (Kundli) में राहु-केतु से जुड़े दोष (कालसर्प योग, राहु महादशा, केतु की अंतरदशा) हों, तो इन उपायों का लाभकारी असर मिलता है.

सात्विक आहार अपनाएं और प्याज-लहसुन का त्याग करें.

राहु के लिए – काले तिल, नीला वस्त्र, सरसों का तेल दान करें.

केतु के लिए – कंबल, कुत्ते को भोजन, तिल और ऊनी वस्त्र दान करें.

‘ॐ रां राहवे नमः’ और ‘ॐ कें केतवे नमः’ मंत्र का जाप करें.

पूर्णिमा (Purnima) और अमावस्या (Amavshya) को विशेष ध्यान व दान करें.

संतुलित दृष्टिकोण

धार्मिक दृष्टि से: प्याज-लहसुन त्यागना शुद्धता और साधना की एकाग्रता के लिए आवश्यक है.

चिकित्सकीय दृष्टि से: ये औषधीय गुणों से भरपूर हैं और शरीर को रोगों से बचाते हैं.

ज्योतिषीय दृष्टि से: इनका उपयोग या त्याग सीधे-सीधे राहु-केतु की ऊर्जा को प्रभावित करता है.

FAQs

Q1. क्या सच में लहसुन-प्याज राहु-केतु से जुड़े हैं?
हां, पौराणिक कथा में इन्हें उनके रक्त से उत्पन्न बताया गया है.

Q2. साधना में इनका त्याग क्यों ज़रूरी है?
क्योंकि ये मन को चंचल बनाते हैं और ध्यान भटकाते हैं.

Q3. क्या इन्हें हमेशा छोड़ना चाहिए?
धार्मिक साधना में त्याग आवश्यक है, लेकिन आयुर्वेद इन्हें औषधि मानता है.

Q4. राहु-केतु दोष होने पर क्या करें?
मंत्र जाप, दान, व्रत और सात्विक आहार अपनाना लाभकारी है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

—-समाप्त—-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button