सत्येंद्र जैन के जेल जाने के मामले पर अमित शाह ने दिया सख्त जवाब, कहा – ‘उनके खिलाफ…’

संसद में पेश किए गए 130वें संविधान संशोधन बिल को लेकर विवाद चल रहा है. इस मामले पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने सोमवार (21 अगस्त) को एएनआई को दिए इंटरव्यू के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को लेकर भी बात की. सत्येंद्र जैन पर मनी लॉन्ड्रिंग का गंभीर आरोप लगा था. वे इसके साथ-साथ और भी मामलों की वजह से जेल में हैं.
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, “उन्हें चार साल तक जमानत नहीं मिली. केस अभी भी चल रहा है. जिस FIR में वो चार साल जेल में रहे, उसमें क्लोजर रिपोर्ट दाखिल नहीं हुई. 2022 के केस में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल हुई. जिन चार मामलों में वो जेल गए और लंबे समय तक रहे, उन चारों मामलों में सीबीआई ने उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है और वो ट्रायल फेस कर रहे हैं. सत्येंद्र जैन को जिन-जिन मामलों में लंबे समय तक जेल में रहना पड़ा, उन सभी में उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो गई है और वो ट्रायल फेस कर रहे हैं.”
अपने खिलाफ केस को लेकर क्या बोले अमित शाह
अमित ने खुद का जिक्र करते हुए कहा, ”मुझ पर आरोप लगा, और जैसे ही सीबीआई ने मुझे समन किया, समन के दूसरे ही दिन ही मैंने इस्तीफा दे दिया था. केस चला और उसमें फैसला भी आया कि यह पॉलिटिकल वेंडेटा का मामला है और केस से कहीं भी, दूर-दूर तक मेरा कोई इन्वॉल्वमेंट नहीं था और केस को मेरे सामने ही खारिज कर दिया गया.”
उन्होंने कहा, ”मुझे बेल 1996 में ही मिल गई थी, लेकिन जब तक मेरे सामने केस रद्द नहीं हो गया, तब तक मैंने कोई संवैधानिक पद स्वीकार नहीं किया. ये (विपक्ष) मुझे क्या ही नैतिकता सिखाएंगे.”
130वें संविधान संशोधन बिल में क्या है
संसद के मॉनसून सत्र के दौरान अमित शाह ने 130वां संविधान संशोधन बिल पेश किया था. इस बिल का सबसे अहम लक्ष्य मंत्रियों की जवाबदेही तय करना है. इसके तहत अगर कोई केंद्रीय या राज्य मंत्री, प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री किसी गंभीर अपराध के आरोप में लगातार 30 दिन तक जेल या हिरासत में रहता है तो 31वें दिन इस्तीफा देना होगा, अगर वह ऐसा नहीं करता है तो खुद ही पद से हटा दिया जाएगा.