Eid-e-Milad-un-Nabi 2025: रबीउल अव्वल का चांद नजर आया… ईद मिलादुन्नबी 5 सितंबर को होगी

रबी अल-अव्वल इस्लामी कैलेंडर का तीसरा महीना होता है, जोकि सफ़र के बाद आता है. इस महीने ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मनाई जाएगी. इसे मौलूद-उन-नबी या ईद मिलादुन्नबी के नाम से भी जाना जाता है. यह मुसलमानों का प्रमुख त्योहार होता है. बीते रविवार यानी 24 अगस्त 2025 को देश के विभिन्न हिस्सों में रबी अल-अव्वल का चांद देखा गया, जिसके बाद ईद मिलादुन्नबी के तारीख की घोषणा भी कर दी गई. तारीख का ऐलान होते ही बाजारों में रौनक बढ़ गई और लोगों ने त्योहार की तैयारियां भी शुरू कर दी.
5 सितंबर 2025 को ईद मिलादुन्नबी
25 अगस्त का दिन मुसलमानों के लिए बहुत खास है, क्योंकि आज मंगलवार को रबी-उल-अव्वल की पहली तारीख है. बता दें कि, इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार ईद मिलादुन्नबी का त्योहार रबी अल-अव्वल की 12वीं तारीख को मनाई जाती है.
इस हिसाब से मुसलमान शुक्रवार (जुमा), 5 सितंबर 2025 को ईद मिलादुन्नबी का त्योहार मनाएंगे. इस दिन को मुसलमान पैगंबर मुहम्मद (मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) के जन्म का जश्न मनाते हैं. हालांकि पैगंबर सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम के जन्मोत्सव का उत्सव मनाने की प्रथा की शुरुआत उनकी मृत्यु के कई शताब्दियों बाद हुई.
ईद मिलादुन्नबी पर क्या करना चाहिए
- इस दिन गली, मोहल्ले में इस्लामी झंडे लगाए जाते हैं.
- मस्जिद में दरूद व सलाम का पाठ किया जाता है.
- इस पवित्र दिन पर मुसलमान गरीबों में जकात भी देते हैं.
- ईद मिलादुन्नबी पर गरीबों को भोजन कराने और जकात देने से सवाब मिलता है.
- साथ ही इस दिन मस्जिदों में पैगंबर मुहम्मद के जीवन के गुणों, उपलब्धियों और शिक्षाओं के बारे में बताया जाता है.
FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)
Q. 2025 में 12 रबी उल अव्वल कौन सी तारीख है?
A. रबी उल अव्वल 2025 का 12वां दिन शुक्रवार, 5 सितंबर को है.
Q.12 रबी उल अव्वल को क्या हुआ था?
A. इस्लामिक मान्यता अनुसार, इस तारीख में पैगंबर मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) के जन्म का जश्न मनाया जाता है.
Q.क्या ईद मिलादुन्नबी पर रोजा रखा जाता है?
A. कई मुसलमान इस दिन रोजा रखते हैं. हालांकि यह रोजा फर्ज (अनिवार्य) नहीं होता.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.