A young man became a bicycle thief to satisfy his drug addiction | नशे की पूर्ती के लिए बना एक…

जयपुर के आदर्श नगर थाना पुलिस ने स्मैक नशे के लिए महंगी साइकिल चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी के पास से पुलिस ने 9 चोरी की महंगी साइकिल रिकवर की हैं। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह स्मैक के नशे का आदी है। स्मैक नहीं मिलने पर
.
डीसीपी ईस्ट संजीव नैन ने बताया कि 21 अगस्तो को पीड़ित शालिनी जैन ने आदर्श नगर थाने में एक रिपोर्ट दी। जिस में बताया कि आकाश कोचिंग राजापार्क के बाहर से उस के बच्चे की साईकिल किसी ने चोरी कर ली। इस रिपोर्ट पर पुलिस थाना आदर्श नगर ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। लगातार हो रही साईकिल चोरी की घटना को देखते हुए सीआई आदर्श नगर को प्रकरण में चोरी गई साइकिल और बदमाश शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गए। जिस के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर वहां पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। पुलिस टीम को मौके पर मिले फुटेज में एक युवक दिखाई दिया जिस की पहचान इस्लाम उर्फ रिजवान के रूप में हुई। पुलिस ने टीम ने आरोपी इस्लाम उर्फ रिजवान निवासी रामगंज को डिटेन कर पूछताछ की तो आरोपी ने अन्य कई जगहों से साइकिल चोरी की बात स्वीकार की। जिस पर आज आरोपी के बताई गई जगहों से पुलिस टीम ने चोरी की गई 9 साइकिल रिकवर की। आरोपी ने पुलिस टीम को बताया कि उसे नशे की लत है,इसे पूरा करने के लिए वह साइकिल चोरी करने लगा हैं। वह इन साइकिल को किसी को भी बेच दिया करता था।