Lakhs of rupees were cheated in the name of getting a job in Saudi Arabia | सऊदी अरब में जॉब…

सीकर में एक युवक को विदेश में नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने युवक को विदेश तो भेज दिया लेकिन उसे वहां न तो कोई काम मिला और न ही उस नाम की कोई कंपनी वहां थी। आरोपी ने युवक का पासपोर्ट भी हड़प लिया है।
.
एडीजे कोर्ट संख्या-1 में दी शिकायत में साजिद (30) निवासी व्यापारियान मोहल्ला (सीकर) ने बताया कि 5 मार्च 2024 को आरोपी आबिद निवासी फतेहपुर रोड (सीकर) ने उसे (साजिद) को सऊदी अरब में नौकरी लगवाने का झांसा। आरोपी ने साजिद से कहा कि वह विदेश में वीजा पर नौकरी लगवाने का काम करता है। इसके बाद साजिद आरोपी के झांसे में आ गया और विदेश जाने के लिए हां कर दी।
आरोपी ने साजिद से कहा- वह उसे सऊदी अरब में साब लिमिटेड कंपनी में नौकरी लगवा देगा और टूरिस्ट वीजा, मेडिकल, खाना-रहना सब कंपनी देगी। लेकिन वहां पहुंचने पर साब नाम की कोई कंपनी नहीं थी। साजिद से आरसीसी कंपनी में मजदूरी और सफाई का काम करवाया गया। न खाने की व्यवस्था थी, न सोने की। 18 हजार रियाल सैलरी का वादा था, लेकिन उसे कोई सैलरी नहीं दी गई। साजिद का आरोप है कि आबिद ने कम सैलरी पर जबरन हस्ताक्षर करवाए और एक वीडियो बनवाया, जिसमें साजिद को यह कहने के लिए मजबूर किया गया कि वह अपनी मर्जी से जा रहा है। वीडियो न बनाने पर उसे मारने की धमकी दी गई। परेशान होकर साजिद ने अपने घर से टिकट के पैसे मंगवाए और वापस भारत लौट आया।
साजिद ने बताया कि भारत लौटने के बाद उसने आबिद से बार-बार संपर्क किया, लेकिन वह टालमटोल करता रहा। 5 जुलाई को आबिद ने साफ मना कर दिया कि न पैसे देगा, न पासपोर्ट। साजिद जब उसके पास गया तो उसे गुंडों से पिटवाने की धमकी दी गई। जिसके बाद साजिद ने एडीजे कोर्ट संख्या-1 सीकर में शिकायत देकर मामला दर्ज कराया। फिलहाल कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल अशोक कुमार कर रहे हैं।