राज्य

Hundreds of fish died in water tanks in the fields | खेतों में पानी की डिग्गियों में सैकड़ों…

कृषि भूमि में बनी पानी की डिग्गियों में अज्ञात कारणों से भारी संख्या में मछलियां मरने लगी हैं।

श्रीगंगानगर जिले के केसरीसिंहपुर कस्बे के पास गांव 16-17 एच घंजातिया में किसानों की कृषि भूमि में बनी पानी की डिग्गियों में अज्ञात कारणों से भारी संख्या में मछलियां मरने लगी हैं। सोमवार सुबह जब किसान खेतों में पहुंचे तो डिग्गियों की सतह पर सैकड़ों मर

.

गांव के किसान लखविंदर सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह जब वे खेत में पहुंचे तो डिग्गी की सतह पर बड़ी संख्या में मरी हुई मछलियां दिखीं। वहीं सैकड़ों मछलियां ऊपर आकर सांस लेने की कोशिश कर रही थीं। उन्होंने आशंका जताई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा डिग्गियों में जहरीली दवा या रसायन डाला गया हो सकता है, जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई।

घटना की सूचना मिलने पर वेटरनरी विभाग के डॉक्टर महावीर अग्रवाल मौके पर पहुंचे और डिग्गी का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रारंभिक जांच के आधार पर किसान की आशंका को खारिज करते हुए बताया कि मछलियों की मौत का कारण पानी में ऑक्सीजन का स्तर कम होना है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति अक्सर तब उत्पन्न होती है जब गर्मी अधिक हो, पानी स्थिर हो और उसमें जैविक अपशिष्ट जमा हो जाएं। इससे पानी में घुली ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है, जिससे मछलियों को सांस लेने में परेशानी होती है।

डॉ. अग्रवाल ने किसानों को सलाह दी कि वे डिग्गियों में चूना (चूना पत्थर) डालें, जिससे पानी का पीएच स्तर संतुलित होगा और ऑक्सीजन लेवल बढ़ेगा। इससे मछलियों को राहत मिलेगी। किसानों ने तत्काल प्रभाव से डिग्गियों में चूना डालना शुरू कर दिया है। किसानों का कहना है कि यह पहली बार है जब इतनी भारी संख्या में मछलियों की मौत हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button