राज्य

The old man was robbed after being given intoxicating tea | बुजुर्ग को नशीली चाय पिलाकर लूटा:…

जोधपुर में चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर एक बुजुर्ग को लूटने का मामला सामने आया है। दो युवक बुजुर्ग को रेलवे जंक्शन से चाय पिलाने के बहाने लेकर गए और फिर उसका सामान लूटकर फरार हो गए। बुजुर्ग को करीब 25- 26 घंटे बाद होश आया तो घटना का पता चला।

.

सवाई माधोपुर जिले के चौथ के बरवाड़ा तहसील के तहत गांव एंचेर के रहने वाले छोटूलाल मीणा (59) ने सरदारपुरा थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि वह 22 अगस्त को साबरमती एक्सप्रेस से रामदेवरा से जोधपुर जंक्शन पर आया, उसे समय करीब 9:15 बजे थे और उसके बाद उसे सवाई माधोपुर जाना था और वह अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहा था।

छोटू लाल के मुताबिक उसकी ट्रेन 2:40 बजे पहुंचनी थी। इसी दौरान करीब 2:00 बजे दो लड़के उसके पास आए और जिन्होंने उसे काफी देर तक बातें की। उसको पूछा कि कहां जाना है फिर उन्होंने उनके बताये पते के अनुसार अब भी अपना एड्रेस बताया। फिर कहा कि चाय पीने चलते हैं। जब छोटूलाल ने मना किया तो उन्होंने जोर देकर कहा कि ट्रेन आने में काफी समय है, तब तक चाय पीकर के आ जाएंगे।

ओलिंपिक चौराहे पर की वारदात

रिपोर्ट के मुताबिक तीनों चाय पीने के लिए स्टेशन से बाहर ओलिंपिक चौराहे पर आए। वहां पर उनमें से एक लड़का चाय लेने चला गया। एक लड़का और वहां पर आया और छोटूलाल के पास दो लड़के बैठ गए। फिर उन्होंने मुझे छोटू लाल को चाय पिलाई और खुद भी पी। चाय कड़वी होने पर छोटूलाल ने पीने से मना कर दिया इसके बाद युवक ने उसे दूसरी चाय ला करके दी। चाय पीने के बाद उसे नींद आने लगी और वह सो गया।

26 घंटे बाद आया होश छोटूलाल ने बताया- जब होश आया तो उस समय मेरा सामान मेरे पास नहीं था। इसमें 12 ग्राम सोने की मुरकियां, दो चांदी की अंगूठी ,एक हाथ की घड़ी और मोबाइल फोन और दो हजार रुपए गायब थे। होश आने पर उसने देखा कि समय 24 अगस्त का 1:23 एएम हो रहा था। इसके बाद उसे इसके बाद पता चला कि 25 -26 घंटे तक वह ओलिंपिक चौराहे पर सो ही सो ही रहा था। रउसने फोन लगाया तो फोन बंद आ रहा था। छोटू लाल ने पुलिस से चोरी हुए सामान को बरामद करते हुए न्याय की गुहार लगाई है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button