कौन-कौन सी एक्ट्रेस कैंसर से लड़ चुकी हैं जंग, हिना खान का तो अभी भी चल रहा है इलाज

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनिष्ठा चैटजी जानलेवा बीमारी से लड़ रही हैं. वो स्टेज 4 ओलिगो मेटास्टेटिक कैंसर से लड़ रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारीदी है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला भी कैंसर से लड़ चुकी हैं. उन्हेंन साल 2012 में ओवेरियन कैंसर हुआ था. जिसका उन्होंने बहादुरी से सामना किया था.
महिमा चौधरी भी कैंसर से जंग लड़ चुकी हैं. उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हो गया था. जिससे उन्होंने जंग जीत ली है.
सोनाली बेंद्रे आज भी अपनी खूबसूरती से लोगों के दिलों पर राज करती हैं. उन्हें 2018 में हाईग्रेड मेटास्टेटिस कैंसर के बारे में पता चला था. उन्होंने अपना इलाज करवा लिया है और अब वो एकदम फिट हैं.
आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को ब्रेस्ट कैंसर हुआ था. पहले ठीक होने के बाद वो एक बार फिर ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में आ गई हैं.
एक्ट्रेस हिना खान भी कैंसर से जंग लड़ रही हैं. हिना को ब्रेस्ट कैंसर हुआ है. वो ये जंग लड़ रही हैं और रिकवरी फेज में हैं.
Published at : 25 Aug 2025 12:00 PM (IST)