राज्य

Cobra snake camp in LED box | राजसमंद में LED बॉक्स में मिला कोबरा: स्नेक कैचर ने सुरक्षित…

एलईडी बॉक्स में घुसा कोबरा सांप, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा। 

राजसमंद के मटाटा गांव में उस समय दहशत फैल गई जब एक घर में रखे एलईडी बॉक्स के अंदर कोबरा सांप घुस गया। जानकारी के अनुसार ग्रामीण युधिष्ठिर प्रजापत के मकान में खराब एलईडी वारंटी पीरियड में होने के कारण बॉक्स में पैक कर बरामदे में रखी हुई थी। इसी दौरान

.

घर के सदस्य ने सांप को अंदर जाते हुए देख लिया और तुरंत पीपरड़ा के स्नेक कैचर नवीन गहलोत को सूचना दी। सूचना पर गहलोत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घरवालों को सांप की स्थिति के बारे में बताया। इसके बाद बॉक्स को घर की छत पर खुले स्थान पर ले जाकर सावधानीपूर्वक पहले एलईडी बॉक्स को खोल कर सांप को बाहर निकाला गया और सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा।

एलईडी बॉक्स में छिपकर बैठा कोबरा सांप।

एलईडी बॉक्स से कोबरा सांप को रेस्क्यू करते स्नेक केचर नवीन गहलोत।

नवीन गहलोत ने बताया कि पकड़ा गया सांप कोबरा प्रजाति व करीब 5 फीट लंबा था। सांप के सुरक्षित रेस्क्यू के बाद घर के सदस्यों ने राहत की सांस ली। रेस्क्यू के दौरान जितेंद्र सिंह, महिपाल सिंह और गुड्डू सिंह भी मौजूद रहे।नवीन गहलोत ने बताया बारिश के दिनों मेंं सांप अपनी सुरक्षा के लिए अक्सर ऐसे स्थानों पर छिप जाता है। साथ उन्होंने आमजन को सतर्क किया कि घर में रखे ऐसे पुराने समान या बॉक्स को जब भी खोले तो पूरी सावधानी रखें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button