Nuh Mewat cow slaughter cow killing police cow smuggling case | नूंह में गौ तस्करों के ठिकानों…

पुलिस द्वारा बरामद बाइकों पर लदा हुआ गोमांस।
हरियाणा के नूंह जिले में गोकशी के मामले लगातार सामने आ रहे है। पुलिस भी लगातार गौ तस्करों पर कार्रवाई करने के जुटी हुई है। इसी कड़ी में सीएस स्टाफ नूंह की टीम ने गांव मेवली में गौ तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में गोमांस बरामद किया है
.
आरोपी गांव से बाहर जंगलों में गोकशी कर गोमांस के छोटे-छोटे टुकड़े कर रहे थे। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी वहां से भागने में कामयाब हो गए। आंकेड़ा थाना पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी गोमांस की आस पास के इलाकों में होम डिलीवरी करते थे।
अलग–अलग गांवों के लोग जंगलों में करते थे गोकशी
सीएस स्टाफ प्रभारी राजबीर ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि मुबीन उर्फ मुब्बी, तसलीम ,वसीम,रशीद निवासी मेवली, शाकिर, पुच्ची निवासी आंकेड़ा , अजरूद्दीन निवासी मालब जिला नूंह गोकशी का धंधा करते है।
मौके से बरामद गोमांस और औजार।
आरोपी गांव मेवली के जंगलों में गोकशी कर गोमांस के छोटे-छोटे टुकड़े कर रहे है। सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के ठिकाने पर दबिश दी। इस दौरान आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया,लेकिन वह गांव की आबादी का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए।
दो गोवंश को काट चुके थे तस्कर
पुलिस के मुताबिक आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले ही दो गोवंश को काट चुके थे। आरोपियों की चार बाइक मौके पर खड़ी हुई थी। जिसपर रखकर वो गोमांस की होम डिलीवरी करते थे। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी इस काम को काफी समय से अंजाम दे रहे थे।
पुलिस ने मौके से 3 क्विंटल 20 किलोग्राम ताजा गोमांस, 2 गाय के कटे हुए सिर, 8 पैर,2 खाल, 2 छुरी,1 कुल्हाड़ी, 1 इलेक्ट्रॉनिक काटा, 1 परात और 4 बाइकों को बरामद किया है। सीएस स्टाफ प्रभारी राजबीर ने बताया कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।