बिजनेस

क्यों TCS से लेकर इन्फोसिस-Wipro तक…, IT कंपनियों के स्टॉक्स ने लगाई छलांग? जानें बड़ी वजह

IT Stocks Rally: भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन की शुरुआत होते ही आईटी स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है और टॉप गेनर इन्फोसिस बना हुआ है. बीएसई पर 30 अंकों वाला सेंसेक्स जहां 300 अंक ऊपर चढ़ा तो वहीं निफ्टी 50 भी करीब 25 हजार के पास जाकर कारोबार कर रहा है. दरअसल, शेयर बाजार में यह तेजी आईटी स्टॉक्स में शानदार उछाल के बाद देखने को मिला है, जो यूएस फेड रिजर्व के रेट कटौती के संकेत के बाद आया है.

क्यों उछले आईटी शेयर

प्रमुख आईटी कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखी जा रही है. इन्फोसिस और टीसीएस के स्टॉक्स करीब ढाई प्रतिशत ऊपर उछले जबकि टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक करीब 2 प्रतिशत और विप्रो के स्टॉक्स 3 प्रतिशत ऊपर चढ़े हैं.

बाजार के जानकारों की मानें तो भारतीय शेयर बाजार में आईटी स्टॉक्स में आई इस तेजी की बड़ी वजह अमेरिका में संभावित ब्याज दरों में कटौती है, जिससे भारत जैसे उभरते हुए बाजार को सीधा फायदा मिलता है और विदेशी निवेशक आकर्षित होते हैं.

क्या कहते हैं जानकार

गौरतलब है कि पिछले कुछ सत्र से लगातार भारतीय बाजार से विदेश निवेशक अपनी पूंजी निकाल रहे थे. वे अपने शेयरों की बिकवाली कर रहे थे. लेकिन यूएस फेड के रेट कटौती पर संकेत से भारतीय बाजार में बेहद पॉजिटिव सेंटिमेंट देखने को मिल रहा है.

जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट डॉ. विजय कुमार का कहना है कि यूएस फेड चीफ ने यह साफतौर पर संकेत दिया है कि सितंबर के महीने में ब्याज दरों में कटौती होगी. दूसरी तरफ एशियाई बाजार में भी जापान से लेकर हांगकांग तक तेजी देखने को मिली है.

ये भी पढ़ें: यूएस फेड की दर कटौती की उम्मीद से भारत से एशियाई बाजार तक तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी ने लगाई छलांग, इन स्टॉक्स में तेजी

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button