Two day relief camp organized in Pali | पाली में दो दिवसीय राहत शिविर आयोजित: किसी ने सरकारी…

पाली में आयोजित राहत शिविर में अपने दस्तावेजों में संसोधन करवाते हुए शहरवासी।
पाली के सेशन कोर्ट रोड के निकट स्थित एक भवन के पीछे कौम खैरादियान मेडिकल एंड एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी पाली के सहयोग से दो दिवसीय राहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुस्लिम समाज के लोगों के नए एवं संशोधित दस्तावेज़ तैयार करवाए गए तथा पुराने दस्ताव
.
मुस्लिम समुदाय के लोगों के सरकारी दस्तावेज ऑनलाइन अपडेट करने और बनाने के लिए सोसाइटी की ओर से पहले भी कई शिविर आयोजित किए जा चुके है। समय-समय पर इन शिविरों को आयोजित करने का लक्ष्य यह है कि सभी के दस्तावेज ऑनलाइन अपडेट रहे ताकि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का फायदा मिल सके। शिविर को सफल बनाने में विधिक सलाहकार शगुफ्ता बानो, सैय्यद तौकीर अली, मोहम्मद जावेद, इनायत कुरैशी, मुजफ्फर हुसैन साहब, मोहम्मद आसिफ जोया, कलीम नूरी, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद हाशमी जियाई, हबीबुर्रहमान, अख्तर हुसैन मामू और दानिश फौजदार हसन काका आदि का विशेष सहयोग रहा।