अब सारा तेंदुलकर ने सुनाई एक और खुशखबरी… सगाई के बाद पहली बार बहु के साथ दिखे सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई हो गई है. इसके बाद सारा तेंदुलकर ने भी अच्छी खबर सुनाई है, उन्होंने मुंबई में एक पिलेट्स एकेडमी खोली है. सगाई के बाद इसकी ओपनिंग हुई, जिसमें सचिन तेंदुलकर, उनकी पत्नी के साथ सानिया चंडोक भी नजर आईं. ये पहली बार है, जब सचिन और सानिया एक फोटो में नजर आए हों.
सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने मुंबई में पिलेट्स एकेडमी खोली, जिसकी पहले ब्रांच शायद दुबई में भी थी. ये एकेडमी उन्होंने मुंबई के अंधेरी में खोली है. बता दें कि पिलेट्स एकेडमी में शरीर के कोर मांसपेशियों को मजबूत करने, मुद्रा में सुधार और लचीलापन बढ़ाने पर ध्यान दिया जाता है.
पिलेट्स एक व्यायाम प्रणाली है, जो शरीर और दिमाग के बीच संबंध पर जोर देता है.
हरे रंग के सूट में दिखीं सानिया चंडोक, सचिन तेंदुलकर के साथ पहली बार आईं नजर
अर्जुन तेंदुलकर और सानिया चंडोक की सगाई प्राइवेट तरीके से हुई, इसे मीडिया से दूर रखा गया. 12 अगस्त को हुई सगाई की खबर बुधवार को सामने आई, सगाई की फोटो भी अभी तक सामने नहीं आई है. इस सगाई में सिर्फ परिवार के करीबी रिश्तेदार और दोनों के कुछ दोस्त शामिल हुए. सगाई के बाद पहली बार सचिन और उनकी होने वाली बहु सानिया एक साथ नजर आए.
सचिन तेंदुलकर ने नारियल फोड़कर सारा तेंदुलकर की एकेडमी की ओपनिंग की. वीडियो में सचिन के पीछे अंजलि तेंदुलकर (पत्नी), सारा (बेटी) और हरे रंग के सूट में सानिया (अर्जुन तेंदुलकर की मंगेतर) भी नजर आ रही हैं.
कौन हैं सानिया चंडोक
सानिया अर्जुन बचपन के दोस्त हैं, सानिया सारा की भी अच्छी दोस्त हैं. सानिया मुंबई के एक बड़े कारोबारी परिवार से हैं, वह रवि घई (इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल और ब्रुकलिन क्रीमरी के मालिक) की पोती हैं. सानिया ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से बिजनेस मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया है और खुद मुंबई में एक पेट स्पा सैलून चलाती हैं.