मनोरंजन

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इस एक्टर ने किए 20 से ज्यादा रोल, आप भी देखेंगे तो बोलेंगे ये…

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मैन कैरेक्टर्स के अलावा साइड रोल्स को भी काफी पसंद किया जाता है. साइड रोल्स में कई ऐसे कैरेक्टर शो में देखने को मिले जिन्होंने फैंस का दिल जीत लिया. शो में एक्टर निलेश भट्ट भी कई बार नजर आए. निलेश भट्ट की एक्टिंग काफी पसंद आती है.

निलेश भट्ट ने 20 से ज्यादा किए रोल

निलेश भट्ट ने शो में 20 से ज्यादा कैरेक्टर प्ले किए हैं. उन्होंने शो में शराब पिए हुए ड्राइवर का रोल प्ले किया. इसके अलावा वो आत्माराम भिड़े के रिश्तेदार बने. उन्होंने सुंदर के दोस्त और राजू भाई खाऊ गली, कैदी छपरी, शराबी इंसान सिंह का रोल भी प्ले किया.

इन कैरेक्टर्स में आए नजर

वो खोटे क्लासेस में भी नजर आए थे. चंदू चिल्लर, चोर, हरियाली होटल के मैनेजर, गुंडे जैसे तमाम रोल प्ले किए. आखिर में निलेश को बाबू चिपके नाम के कारपेंटर का रोल प्ले किया था. इस रोल ने उन्हें बहुत नेम-फेम दिलाया. इसके बाद से उन्हें बाबू चिपके के नाम से जाना जाने लगा था. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि इसके बाद से मेकर्स भी उन्हें बाबू चिपके के लिए ही बुलाने लगे थे.

फिल्मों में भी किया काम

निलेश भट्ट ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अलावा ओह माय गॉड, ऑल इज वेल जैसी फिल्में की हैं. उन्होंने गोविंदा के साथ रन भोला रन भी की थी. लेकिन वो फिल्म रिलीज नहीं हो पाई थी. उन्होंने क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया जैसे शोज भी किए.

निलेश भट्ट ने बताया कि शुरू में उन्होंने कपड़े की दुकान की थी. फिर उन्होंने गुजराती थिएटर किया था. उन्होंने बैकस्टेज में भी काम किया है. तारक मेहता में जो राइटर हैं जितेंद्र परमार ने निलेश भट्ट को एक प्ले में गुंडे का रोल दिलावाया था. इस प्ले में दिलीप जोशी लीड में थे.

ये भी पढ़ें- गोविंदा और सुनीत आहूजा के तलाक रूमर्स पर एक्टर के मैनेजर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘एक दो हफ्ते में खबर आ जाएगी’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button