राज्य

Sometimes drizzle and sometimes moderate rain in Dausa | दौसा में रिमझिम तो कभी मध्यम बारिश का…

दौसा जिले में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है।

दौसा जिले में बीते 24 घंटे से रिमझिम तो कभी मध्यम बारिश का दौर जारी है। बीती रात जिले के कई इलाकों में मध्यम से तेज बारिश हुई तो सुबह के बाद से ही रिमझिम का दौर बना हुआ है। इससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है, हालांकि हल्की धूप निकलने से मौसम साफ होने के

.

बारिश के चलते कई जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे पर ढाबर ढाणी के पास सडक पर जलभराव से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। इसी प्रकार जयपुर रोड पर लालसोट बाईपास पुलिया के पास और आगरा रोड पर संत सुंदरदास स्मारक के सामने गिरिराज धरण मंदिर तक सर्विस रोड पर जलभराव स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बन गया है।

सिकराय के माधोसागर बांध में पानी की आवक हुई है।

बांधों में लगातार पानी की आवक

जिले में कई दिन से अच्छी बारिश के चलते बांधों में भी पानी की आवक लगातारजारी है। 39 में से चार बांधों पर चादर चल रही है। वहीं दो बांध लबालब हो गए। कई एनीकट भी ओवरफ्लो हो गए। जिले के सबसे बड़े मोरेल बांध पर सवा 2 फीट की चादर चल रही है। जबकि सूरजपुरा, महेश्वरा, नामोलाव बांध पर 2-2 फीट की चादर चल रही है। दीवांचली व भांकरी बांध लबालब हो गए।

हुड़ला बाँध में पानी की आवक लगातार जारी है।

सैंथल सागर में साढ़े तीन फीट बढ़कर 17 फीट 5 इंच पानी हो गया। झिलमिली बांध भी लबालब होने की संभावना है। अब चांदराना बांध में 8 फीट, गेटोलाव में 6, कालाखो में 8, सिंथोली में 13.10, सिनोली में 6.11, रेडिया बांध में 13.5 व खारली बांध में 3 फीट 7 इंच पानी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button