Roads submerged due to rain in Ajmer, schools closed | अजमेर में सुबह से रिमझिम बारिश, स्कूलों…

सुबह से रिमझिम, वरूण सागर की चल रही चादर।
अजमेर के वरूण सागर की चादर एक इंच चल रही है। वरूण सागर का जल स्तर 26 फीट 9 इंच है। अजमेर में बीते 24 घंटों अजमेर में 48 एमएम बरसात हुई। सुबह से ही रिमझिम का दौर चल रहा है।
.
अजमेर में बारिश के अलर्ट को देखते हुए आज सभी राजकीय, गैर राजकीय और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित की गई है। प्री-प्राईमेरी से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश रहेगा। स्टाफ का समय यथावत रहेगा।
आनासागर का जल स्तर 11 फीट 9 इंच है। अजमेर में अब तक 793 एमएम बरसात हो चुकी है। मौसम विभाग ने आज भी बारिश की सम्भावना जताई हैं। पूर्वी राजस्थान के आसपास और एमपी के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके असर से आगामी एक सप्ताह तक मानसून सक्रिय रहेगा।
अजमेर के वरूण सागर की एक इंच चल रही चादर।
प्रशासन अलर्ट, करें कंट्रोल रूम में कॉन्टेक्ट
- मौसम विभाग द्वारा अजमेर जिले के लिए जारी रेड अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन में समस्त अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि समस्त अधिकारी क्षेत्र में रहकर स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखेंगे। साथ ही उच्च अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में रहेंगे।
- जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 0145-2628932 पर 24 घंटे संपर्क किया जा सकता है। साथ ही आमजन से अपील की गई है कि जल स्रोतों से दूर रहे। विशेष रूप से बच्चों को जल भरे हुए स्थान के पास नहीं जाने दें। किसी भी बहते पानी की रपट तथा पुलिया को पार नहीं करें।
अजमेर में सुबह से ही रूक रूक कर रिमझिम बरसात का दौर जारी है।