खेल

Sanju Samson Century: 7 छक्के, 14 चौके… एशिया कप से पहले संजू सैमसन ने ठोका तूफानी शतक,…

संजू सैमसन ने रविवार को केरल प्रीमियर लीग में तूफानी शतक जड़ा, उन्होंने 42 गेंदों में सेंचुरी पूरी की. कोची ब्लू टायगर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 51 गेंदों में 121 रनों की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत उनकी टीम ने 237 रनों के पहाड़ लक्ष्य को हासिल कर 4 विकेट से जीत दर्ज की. एशिया कप से पहले संजू सैमसन की ये फॉर्म अच्छी खबर है लेकिन इसने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव की थोड़ी टेंशन जरूर बढ़ा दी होगी.

कोची ब्लू टाइगर्स को जीत के लिए 237 रनों का लक्ष्य मिला था. संजू सैमसन ओपनिंग करने आए, उन्होंने आते ही शानदार शॉट्स लगाने शुरू कर दिए. संजू ने पहले 16 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था, इसके बाद 42 गेंदों पर उन्होंने शतक जड़ा. सैमसन ने 51 गेंदों में 121 रनों की पारी में 7 छक्के और 14 चौके जड़े. 

इसके बाद मुहम्मद आशिक ने 18 गेंदों पर 45 रनों की नॉट आउट पारी खेलकर सैमसन की पारी को बेकार नहीं जाने दिया. इस पारी में मुहम्मद ने 5 छक्के और 3 चौके जड़े. कोची ने आखिरी गेंद पर ये मुकाबला जीत लिया. इससे पहले एरीज़ कोल्लम सैलोर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 236 रन बनाए थे. विष्णु विनोद ने 41 गेंदों पर 94 और कप्तान सचिन बेबी ने 44 गेंदों में 91 रनों की अच्छी पारी खेली थी.

एशिया कप से पहले संजू सैमसन के शतक ने बढ़ाई कप्तान की टेंशन

क्रिकेट एशिया कप का आयोजन 9 सितंबर से यूएई में शुरू होगा. संजू सैमसन भारतीय टीम में शामिल किए गए हैं, उनके साथ जितेश शर्मा दूसरे विकेट कीपर हैं. लगभग तय हैं कि शुरुआत में संजू सैमसन को ही प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया जाएगा, लेकिन उनकी बल्लेबाजी पोजीशन पर सवाल बना हुआ है. दरअसल सैमसन काफी समय से अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए आ रहे हैं, लेकिन वो तब था जब शुभमन गिल नहीं खेल रहे थे.

चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम एलान के समय कहा था कि संजू सैमसन तब ओपनिंग कर रहे थे जब गिल नहीं खेल रहे थे, अब गिल वापस आ गए हैं. शुभमन गिल एशिया कप में टीम इंडिया के उपकप्तान चुने गए हैं, लगभग तय माना जा रहा है कि वही अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे. हालांकि संजू सैमसन ने बतौर ओपनर केरल प्रीमियर लीग में तूफानी शतक लगाकर अपनी दावेदारी ओपनिंग पोजीशन के लिए भी ठोक दी है.

छठे नंबर पर फ्लॉप हुए थे संजू सैमसन

इससे पहले खेले गए मुकाबले में संजू सैमसन ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी की थी, लेकिन वह फ्लॉप रहे थे, वह 22 गेंदों में सिर्फ 13 ही रन बना पाए थे. लेकिन रविवार को खेले गए मैच में उन्होंने 51 गेंदों में 121 रनों की कमाल पारी खेली. संजू पिछले कई समय से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी ओपनिंग कर रहे हैं, पिछली 10 पारियों में वह 3 में शतक जड़ चुके हैं. अब इस शतक ने कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव की टेंशन जरूर बढ़ा दी होगी कि उन्हें किस पोजीशन पर खिलाया जाए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button