Haryana Hisar YouTuber Jyoti Malhotra court appear today Update | यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की…

ज्योति मल्होत्रा को 10वीं बार आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की आज (25 अगस्त) कोर्ट में पेशी होगी। ज्योति को कोर्ट में फिजिकल रूप से पेश किया जा सकता है और उन्हें चार्जशीट की कॉपी सौंपी जाएगी।
.
90 दिन की जांच के बाद पुलिस ने 14 अगस्त को 2500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें आरोप लगाया गया है कि ज्योति लगातार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के अधिकारियों और एजेंटों के संपर्क में थी और भारत की संवेदनशील जगहों के वीडियो बनाकर उन्हें पाकिस्तानी एजेंटों को शेयर करती रही।
यह ज्योति की 10वीं कोर्ट पेशी होगी; इससे पहले वह 9 बार पेश हो चुकी हैं। उन्हें 15 मई को हिसार पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया था। सिविल लाइन थाने में ज्योति पर कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं और अब तक उन्हें 9 दिन की रिमांड पर पुलिस ने लिया है। ज्योति के वकील कुमार मुकेश का कहना है कि चार्जशीट पढ़ने के बाद वे कोर्ट में जमानत याचिका लगाएंगे।
पुलिस सोर्सेज से चार्जशीट को लेकर 5 अहम खुलासे हुए..
- ज्योति ने गिरफ्तारी से पहले ही कुछ डेटा डिलीट किया: चार्जशीट को लेकर जांच का हिस्सा रहे एक अधिकारी ने बताया कि ज्योति काफी शातिर है और वह सवालों के सीधे जवाब नहीं देती। यहां तक कि गिरफ्तारी का उसे पहले ही आभास हो गया था, इसलिए उसने कुछ डेटा डिलीट कर दिया था।
- गिरफ्तारी की सूचना मिली थी, भागने से पहले पकड़ी गई: गिरफ्तार होने की सूचना उसको पाकिस्तानी एजेंटों ने ही पहुंचाई। लेकिन, ज्योति के भागने से पहले ही सुरक्षा एजेंसियों ने उसे पकड़ लिया। ज्योति ने जो डेटा डिलीट किया उसमें से कुछ रिकवर कर लिया गया है, लेकिन कुछ रिकवर होना बाकी है। ज्योति ने डिलीट डेटा के बारे में पूछताछ में कुछ नहीं बताया।
- राजस्थान में आर्मी कैंप के वीडियो भी पहुंचाए: ज्योति ने न केवल कश्मीर डैम के वीडियो बनाए बल्कि राजस्थान के बॉर्डर एरिया में जाकर सैन्य शिविरों के भी वीडियो पाकिस्तानी एजेंटों तक पहुंचाए। वह लगातार पाकिस्तानी एजेंटों से बातचीत करती थी।
- इंडियन ट्रैवल एडवाइजरी का उल्लंघन किया: पुलिस का दावा है कि ज्योति को पाकिस्तान यात्रा से पहले ही ट्रैवल एडवाइजरी बता दी गई थी। इसके बावजूद ज्योति ने उसका उल्लंघन किया। पाकिस्तानी एजेंटों से नंबर शेयर किए। उनसे मीटिंग भी की।
- 4 पाकिस्तानी एजेंटों से लगातार टच में थी ज्योति: पुलिस का दावा है कि ज्योति के मोबाइल फोन से पाकिस्तान उच्चायोग के अफसर एहसान-उर-रहीम दानिश अली के साथ व्यापक बातचीत का पता चला है। इसके अलावा आईएसआई के गुर्गे शाकिर, हसन अली और नासिर ढिल्लों के साथ नियमित संपर्क का भी पता चला है।।