राज्य
After the warning, drizzling rain since morning | चेतावनी के बाद सुबह से रिमझिम बारिश: सिलीसेढ़…

सोमवार सुबह से जिले में रिमझिम बारिश बादल छाए
अलवर जिले में 2 दिन अच्छी बारिश के बाद सोमवार सुबह से ही रिमझिम बारिश और घने बादल छाए हुए है। सिलीसेढ़ बांध में भी करीब 4 इंच की ऊपरा चल रही है। एक दिन पहले रविवार को ऊपरा का स्तर 6 इंच तक पहुंच गया था अब सोमवार को थोड़ी तेज बारिश के बाद ऊपर तेज होगी,
.
सिलीसेढ़ बांध चार इंच चल रहा
पर्यटक लगातार घूमने पहुंच रहे हैं
इस मौसम के आनन्द लेने के लिए पर्यटक लगातार सिलीसेढ़ जयसमंद बांध व नटनी का बारा पहुंच रहे। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अलवर जिले भारी बारिश की चेतावनी जारी की है ।जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार को एक से 12 तक के बच्चों और आंगनबाड़ी केंद्रों में जाने वाले बच्चों की छुट्टी की घोषणा भी की है। एक दिन बाद पांडूपोल के मेले का अवकाश रहेगा।